Thousands Of People Including CM Bhupesh Baghel Did Yoga: आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश-विदेश के कोने-कोने से योग करते हुए लोगों की शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं. भारत की ये ने आज पूरी दुनिया को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया है.  छत्तीसगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का माहौल देखने को मिला. जहां सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में योग करते नजर आए, वहीं प्रदेश के कई मंत्री, विधायक व अधिकारी योग दिवस पर योग करते दिखाई दिए.


मंत्री और अधिकारियों ने किया योग


आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में किया गया. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित खालसा स्कूल में योग किया. इस दौरान दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे, दुर्ग रेंज आईजी बद्रीनारायण मीणा, दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लो भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी योग किया.


हजारों लोग बने योग दिवस के गवाह




वहीं, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भी बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में योग किया. उनके साथ में कलेक्टर जन्मेजय महोबे और बालोद एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने भी योग किया. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से योग करते हुए बच्चे, बुजुर्ग व महिलों की तस्वीरें सामने आईं, जो बयां करती हैं कि भारत फिर से अपनी खोई हुई संस्कृति को पाने की ओर अग्रसर हो चुका है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: मैं सीधा कहता हूं, ईडी कार्यालय में कैमरा लगा दीजिए, पूरा देश देखे ईडी पूछ क्या रही है- सीएम भूपेश


Ambikapur News: अगर आपके मोबाइल पर आ रहा है ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान, अकाउंट हो सकता है खाली