Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर (Raipur News) में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नाबालिग लड़की को रायपुर में 15 हजार रुपए में बेच दिया गया और जबरन पिछले 6 महीने से देह व्यापार कराया गया. पीड़िता परेशान होकर रायपुर पुलिस के पास पहुंची है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार के लिए दबाव बनाने वाले महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 28 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश से नाबालिक को तान्या खान नाम एक महिला ने काम दिलाने के बहाने रायपुर लेकर आई.


रायपुर में हिमालयन हाइट्स में रहने वाली स्वामिनी सिंह ठाकुर को नाबालिक को 15 हजार में बेच कर चली गई. नाबालिक घर के काम पर रखे जाने की जानकारी दी गई. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद स्वामिनी सिंह ठाकुर कार में नाबालिक को कहीं दूर लेकर जाते थे. वहां नाबालिक के मना करने के बाद भी जबरिया देह व्यापार कराया जाता था. आरोपी महिला स्वामिनी ठाकुर ने नाबालिक को बताया है कि उसे 15 हजार में बेच दिया गया है.


5 अप्रैल को पुलिस के पास पहुंची नाबालिग


इन सबसे तंग होकर पीड़ित नाबालिग ने 5 अप्रैल की रात को घर का दरवाजा खुला पाने पर घर छोड़कर भाग निकली और पुलिस पेट्रोलिंग से आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मुजगहन पुलिस थाना लाया गया.इसके बाद घटना स्थल राजेंद्र नगर थाने में आता हैं इस लिए राजेंद्र नगर में पीड़ित की लिखित रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया है कि उसे घर में बंद कर के रखा जाता था खाना पीना भी ढंग नहीं दिया जाता था.


राजेंद्र नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ नाबालिग के रिपोर्ट के आधार अपराध दर्ज कर लिया गया है. धारा 363, 370 (4). 370 (क), 372, 373 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि अभी तक की विवेचना के बाद पीडिता का महिला अधिकारी को दिया 161 जाफों के कथन के आधार पर और बाल कल्याण समिति को दिए बयान के आधार पर अपराध धारा स्वामिनी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस नाबालिग को बेचने वाली तान्या खान और नाबालग के परिजन से पुलिस संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बस्तरवासियों को मिली फोरलेन की सौगात, नितिन गडकरी ने दिए डीपीआर बनाने के निर्देश


जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप