Bhupesh Baghel VS Vijay Baghel: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें से एक नाम है विजय बघेल. विजय बघेल वर्तमान में दुर्ग लोकसभा के सांसद है लेकिन भाजपा ने उन्हें पाटन विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है अगर भूपेश बघेल पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो विजय बघेल और भूपेश बघेल में कांटे की टक्कर होगी. आपको यह भी बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता है.


चाचा भतीजा में हो सकता है दिलचस्प टक्कर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. ऐसे में दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद. पाटन विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नामों का घोषणा कर दिया है, जिनमें विजय बघेल पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. और अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पाटन से वर्तमान में विधायक है अगर वह भी पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो चाचा और भतीजा में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.


दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पाटन विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव
जब से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री बने हैं, तब से पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गया है. पाटन से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी वैसे-वैसे यह चर्चा हो रही थी कि उनके खिलाफ बीजेपी से कौन मैदान में उतरेगा? अब उन चर्चाओं पर विराम लग गया है भाजपा ने आज विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.


2018 विधानसभा चुनाव में पाटन के क्या चुनावी समीकरण थे
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी. इसके बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होना तय है. पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है. सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा की ओर से दुर्ग लोकसभा के वर्तमान सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान में उतरेंगे.


चाचा-भतीजे में होती रही है चुनावी जंग
बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में मात दे चुके हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं.


जानिए विजय बघेल ने एबीपी न्यूज़ से क्या कहा था
आपको बता दे कि एक इंटरव्यू में एबीपी न्यूज़ में विजय पटेल से यह पूछा था कि क्या वे पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि पार्टी अगर उन्हें पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने को भेजेगी तो मैं पार्टी के फैसलों को अमल करूंगा. अब ग्रुप सांसद विजय बघेल को भाजपा हाईकमान ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना दिया है. एक बार फिर पाटन विधानसभा क्षेत्र से चाचा और भतीजा आमने-सामने होंगे इस बार पाटन विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मूर्तिकला के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है छत्तीसगढ़ का यह गांव, यहां की कला है 100 साल पुरानी