Chhattisgarh: चेटीचण्ड्र महोत्सव पर छत्तीसगढ़ में रहेगी 1 दिन की छुट्टी, शदाणी दरबार से CM बघेल का एलान
Chetichandra Mahotsav: इस अवसर पर सीएम ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया. उन्होंने शदाणी दरबार पर आधारित फिल्म धुनेश्वर महादेव की सीडी का विमोचन भी किया.
CM Bhupesh Baghel on Chetichandra Mahotsav: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज (17 मार्च) बड़ी घोषणा की है. उन्होंने चेटीचण्ड्र महोत्सव के दिन नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में 1 दिन की छुट्टी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) संत राजाराम साहेब जी के 63वें बरसी महोत्सव में शामिल हुए थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने 1 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया.
इन क्षेत्रों में रहेगा 1 दिन का छुट्टी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शदाणी दरबार तीर्थ में आयोजित संत राजाराम साहिब जी के 63वें बरसी महोत्सव में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर चेटीचण्ड्र महोत्सव पर राज्य के नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में छुट्टी की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार में संत राजाराम साहिब के 63वें बरसी महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लगभग 350 श्रद्धालुओं का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत किया.
फिल्म ‘धुनेश्वर महादेव‘ की सीडी का किया विमोचन
मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर शदाणी दरबार द्वारा 122 माताओं और बहनों को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने की व्यवस्था किए जाने पर प्रशंसा की. शदाणी दरबार में संत राजाराम साहिब जी के 63वें बरसी महोत्सव का आयोजन 14 से 17 मार्च 2023 के बीच किया जा रहा है. शदाणी दरबार द्वारा पवित्र सरोपा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर शदाणी दरबार पर आधारित फिल्म धुनेश्वर महादेव की सीडी का विमोचन भी किया.
जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज मूलतः व्यावसायिक समाज है. छत्तीसगढ़ में हमने किसानों के कर्ज माफी और सर्वाधिक दाम में धान की खरीदी सहित कई ऐसे कार्य किए हैं, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. इन कार्यों का सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को मिला मिला है. ग्राहकों की जेब में पैसा जाने से छत्तीसगढ़ के बाजार गुलजार है. पूरे देश में मंदी होने पर भी छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं रहा. यहां के बाजारों में रौनक बनी रही.