Chhattisgarh News: ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी के भी नाम से सोशल मीडिया (Social Media) आईडी बनाकर कर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का है. यहां ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Dr. Raman Singh) की फेसबुक आईडी बना ली. इसके बाद ठग ने रमन सिंह की आईडी का दुरुपयोग करते हुए फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) से लोगों से कहा कि ₹50000 अभी दे दो, बाद में जितना चाहो वापस ले लेना.

रमन सिंह ने लोगों को ठगों से बचने की सलाह दी

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर रुपए की मांग का मामला सामने आया है. फेक आईडी बनाने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ का पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बताते हुए मैसेज पोस्ट किया, जिसमें 50 हजार रुपए की मांग की गई थी. ठग ने जिससे पैसे मांगे थे, उसे बोला कि इस वक्त 50 हजार रुपए दे दो, बाद में जितना चाहोगे उतना वापस ले लेना. इस फेक मैसेज का खुद डॉ. रमन सिंह ने खंडन किया और अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए लोगों को ऐसे ठगों से बचने की सलाह दी है.


Chhattisgarh: कोरिया जिले में गांवों को स्वच्छ बनाने में जुटी स्वच्छता दीदी, सफाई का काम ऐसे दे रहीं अंजाम


रमन सिंह बनकर हैकर ने लोगों से मांगे थे 50 हजार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की फेक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए रुपए की डिमांड की गई थी. ठग ने डॉ. रमन सिंह के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे. हालांकि, चैटिंग कर रहे शख्स ठग के झांसे में नहीं आए.उन्होंने ठग के चैट का जवाब देते हुए लिखा कि तुम डॉ. रमन सिंह हो ही नहीं सकते हो, क्योंकि डॉ. रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ये कहा

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपए मांगने की जानकारी मिली है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सावधान रहने को कहा है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें.