Bilaspur: मध्य भारत की पहली बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच इंटरचेंज कर दिया गया है. अब ये रैक सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. इस बीच बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. हालंकि रेलवे इसे अल्प समय के लिए तात्कालिक व्यवस्था बता रहा है.


पांच महीने पहले ही बिलासपुर से नागपुर के लिए शुरू हुई थी वंदे भारत एक्सप्रेस
दरअसल दिसंबर 2022 में यानी लगभग पांच महीने पहले ही मध्य भारत को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली थी. हालांकि सौगात के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस चर्चा में भी रही. ट्रेन को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हुई. लगातार ट्रेन पर पथराव के कारण भी वंदे भारत चर्चा में रही. बाद में ट्रेन की ऑक्यूपेंसी को लेकर भी सवाल खड़े हुए. हालांकि इन सब के बीच ट्रेन का परिचालन जारी रहा लेकिन अब वंदे भारत के परिचालन को लेकर संशय शुरू हो गया है.


वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिकंदराबाद-तिरुपति रैक पर दौड़ेगी
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक को सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच इंटरचेंज कर दिया गया है. अब ये रैक सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. इस बीच बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. हालांकि रेलवे के अधिकारी इसे अल्प समय की तात्कालिक व्यवस्था बता रहे हैं. 


बिलासपुर से नागपुर के लिए होगा तेजस एक्सप्रेस का परिचालन
सीपीआरओ रेलवे साकेत रंजन का कहना है कि सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होना है जिसके लिए बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक को सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच इंटरचेंज किया गया है. नए वंदे भारत रैक के आने के साथ ही यह व्यवस्था पहले की तरह संचालित होगी. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में बड़ा अंतर है. दोनों ट्रेनों की सुविधाओं के साथ ही किराए की दर भी अलग-अलग है. हालांकि तेजस एक्सप्रेस में सफर नहीं करने वाले यात्रियों को रेलवे पूरा रिफंड भी कर रहा है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: देवर के साथ डांस कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने भाईयों को टंगिया से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार