Chhattisgarh National Highway 53 Closed: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से रायपुर (Raipur) को जाने वाले नेशनल हाईवे 53 के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज को 20 दिनों को बंद कर दिया गया है. ये निर्णय ओवर ब्रिज (Over Bridge) में चौड़ीकरण, बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुधार कार्यों को करने के लिए लिया गया है. अब तक इस ब्रिज से हल्के वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन, अब इसे भी बंद कर दिया गया है. दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह (Gurjit Singh) ने बताया कि कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए शुरू किया गया था. इसके चलते रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर जाने वाले हल्के वाहन आसानी से पार हो जाते थे. इस ब्रिज में फाइनल मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. इसके चलते इसे 5 मई से 25 मई तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान इस ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.


एनएच और ट्रैफिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ब्रिज का निर्माण किस तरह से किया जाना है और बंद करने पर वाहनों का आवागमन कैसे होगा इसके लिए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. इस दौरान गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), सउनि. संतोष श्रीवास्तव, गोविन्द अहिरवार, (एसडीओ) एन.एच. रायपुर, एस.के. झा (टीम लीडर), बी. एल. देवांगन, प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे.




जाम से बचने के लिए इस रूट का करें प्रयोग
ट्रैफिक पुलिस और एनएच के अधिकारियों ने दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग जाने वाले दोपहिया एवं हल्के चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए आगामी 20 दिन तक उतई-सेलूद-फूण्डा-मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. पावर हाउस, भिलाई-3 से रायपुर जाने वाले वाहन चालक सिरसा गेट चौक से अंडर ब्रिज मार्ग से मोतीपुर-अम्लेश्वर मार्ग का प्रयोग करें. इसी तरह रायपुर से दुर्ग भिलाई आने वाले दोपहिया, हल्के वाहन चालक रायपुरा से अम्लेश्वर-मोतीपुर-सिरसा गेट मार्ग का प्रयोग करें.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक


Chhattisgarh: माटीपूजन पर ट्रैक्टर लेकर खेत में उतरे सीएम भूपेश बघेल, किसानों को समझाए जैविक खेती के फायदे