Chhattisgarh Paddy Procurement: धान खरीदी से पहले सरकार ने 12 जिलों में खोले 21 नए केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ में कल यानी 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. धान खरीदी से पहले सरकार ने केंद्रों की संख्या बढ़ा दिए हैं. राज्य सरकार ने 12 जिलों में 21 नए धान केंद्र खोले हैं.
![Chhattisgarh Paddy Procurement: धान खरीदी से पहले सरकार ने 12 जिलों में खोले 21 नए केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट Paddy Procurement Chhattisgarh government opens 21 new center in 12 districts ANN Chhattisgarh Paddy Procurement: धान खरीदी से पहले सरकार ने 12 जिलों में खोले 21 नए केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/48316c27970ee425b397a1d4f492f014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ में कल यानी एक दिसंबर से सरकार धान खरीदी शुरू करने जा रही है. धान खरीदी को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है. धान खरीदी से पहले 29 नवंबर से टोकन वितरण शुरू कर दिया गया है. इस बार सरकार ने किसानों की समस्या को भांपते हुए 12 जिलों में 21 नए धान खरीदी केंद्र खोलने के निर्णय लिया है. इसकी व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. इसके बाद राज्य में कुल धान खरीदी केंद्रों की संख्या 2,326 हो गई है.
इन जिलों में खुलेंगे नए धान खरीदी केंद्र
- कोरबा जिले के करतला विकासखंड में बेहरचुवा
- कांकेर जिले के दुर्गकोंदल विकासखंड में कोण्डे
- कोरिया बैकुंठपुर जिलें के मनेंद्रगढ़ विकासखंड में कछौड़, भरतपुर विकासखंड में बहरासी
- बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड में चोकर
- कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड में गौरमाटी और पंडरिया विकासखंड में नवागांव टिकैत
- बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड में कोड़ापुरी, विंध्यासागर और दैजा, कोटा विकासखंड में अमाली, बिल्हा विकासखंड में अकलतरी
- राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड में कुहिकला
- रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड में बोहराबहाल
- बलोदाबाजार भाटापारा जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड में भंडोरा, माधाईभाटा, रमतला
- बालोद जिले के बालोद विकासखंड में लिमोरा
- सुकमा जिले के सुकमा विकासखंड में सोनाकुकानार, छिंदगढ़ विकासखंड में कांजीपनी
- गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड गोरघाट
टोकन वितरण के दौरान मची थी भगदड़
बता दें कि बालोद में धान खरीदी केंद्र में टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में 11 लोग घायल हो गए थे. इसीलिए सरकार ने धान खरीदी केंद्र बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि 28 जिलों में मंडियों की कुल संख्या 69 और उप मंडियों की संख्या 118 है.
ये भी पढ़ें:
Liquor Ban in Bihar: CM नीतीश ने अपने हाथों में ली कमान, खुद पूरे बिहार में घूमकर महिलाओं को शराबबंदी के प्रति करेंगे जागरूक
Chhattisgarh News: बंद कमरे में पड़ी मिली पंचायत सचिव और पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)