Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. इस साल लगभग 110 लाख मीट्रिक धान खरीदी (Paddy procurement) का लक्ष्य रखा गया है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.72 लाख किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 61 हजार नये किसान हैं. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.
आज से धान खरीदी की शुरुआत
दरअसल रायपुर जिले के मंदिरहसौद सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र से खाद्यमंत्र अमरजीत भगत ने मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना कर खरीदी महाभियान का शुभारंभ किया. राज्योत्सव के साथ ही आज से प्रदेश के पंजीकृत किसानों से धान खरीदी शुरू हो गयी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल धान खरीदी में किसी प्रकार से समस्या न आए इसलिए सभी केन्द्रों में बेहतर प्रबंध किए जाने के साथ ही व्यवस्था पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
गड़बड़ी होने पर किसान इस नंबर पर करें शिकायत
इधर धान खरीदी की शुरुआत होने के साथ जांजगीर चांपा जिले में कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया है. इसमें किसान गड़बड़ी या अन्य शिकायत कर सकते हैं. जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने बताया कि धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए शाम 6 बजे तक धान खरीदी बंद करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. धान खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. किसान इस 07817-222090 नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.
61 हजार नए किसानों ने कराया पंजीयन
गौरतलब है कि पिछले साल पंजीकृत 24.05 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था. पंजीकृत किसानों के डाटा को कैरी फॉरवर्ड और इस साल लगभग 61 हजार नये किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. इस प्रकार पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़कर 25.72 लाख हो गई है. पंजीकृत किसानों के धान का रकबा बढ़कर 30.44 लाख हेक्टेयर हो गया है. समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की अधिकतम सीमा पिछले वर्ष के अनुसार 15 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें:
Surguja News: सरगुजा में औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे BEO को नशे में धुत मिला टीचर, सस्पेंड