Padma Shri 2023: देश के 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 106 लोगों की सूची जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ी नाट्य नाच कलाकार डोमार सिंह कुंवर को कला (नृत्य) के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. कला (नृत्य) के क्षेत्र की बात करें तो पिछले 5 दशकों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखने के लिए छत्तीसगढ़ी नाट्य कलाकार डोमर सिंह कुंवर के योगदान को देखते हुए उनका चयन पद्मश्री पुरस्कार के लिए किया गया है. बता दें कि उन्होंने कला को बढ़ावा देने में अपना जीवन समर्पित कर दिया.
पद्म पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, लोक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाते हैं.
पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म भूषण' और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म श्री' प्रदान किया जाता है.
इस सूची में पद्म विभूषण से छह, पद्म भूषण से नौ और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 91 लोगों के नाम शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के दो व्यक्ति भी शामिल हैं. सूची में मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले सात लोग भी शामिल हैं.
यहां जानें इस वर्ष पद्म विभूषण पाने वालों की लिस्ट
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्णा
दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत)
श्रीनिवास वर्धन
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)
पद्म भूषण पाने वालों की सूची
एस एल भैरप्पा
कुमार मंगलम बिड़ला
दीपक धर
वाणी जयराम
स्वामी चिन्ना जीयर
सुमन कल्याणपुर
कपिल कपूर
सुधा मूर्ति
कमलेश डी पटेल
एक नजर पद्मश्री पाने वालों पर डालें
डॉ. सुकमा आचार्य
जोधैयाबाई बैगा
प्रेमजीत बारिया
उषा बर्ले
मुनीश्वर चंदावर
हेमंत चौहान
भानुभाई चित्रा
हेमोप्रोवा चुटिया
नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत)
सुभद्रा देवी
खादर वल्ली डुडेकुला
हेम चंद्र गोस्वामी
प्रतिकाना गोस्वामी
राधा चरण गुप्ता
मोदादुगु विजय गुप्ता
अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन(जोड़ी)
दिलशाद हुसैन.
इसे भी पढ़ें:
Republic Day 2023: छत्तीसगढ़ के 18 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक