कहते है ना हौसले बुलंद हों और दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बढ़ती हुई उम्र भी रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती. ऐसी ही मिसाल पेश की हैं 75 वर्षीय पद्मश्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ ने 15 अगस्त 2022 से दिल्ली से साइकिल यात्रा शुरू करके 19 फरवरी 2023 को कन्याकुमारी पहुंचे थे. अब अपने दूसरे साइकल यात्रा के दौरान वे मुम्बई से नागपुर होते राजनांदगांव पहुंचे हैं.
जानिए साइकिल से भारत यात्रा करने के पीछे क्या है उद्देश्य
पद्मश्री डॉ किरण सेठ अकेले ही साइकल से भारत यात्रा पर निकले हैं. जब वे मुंबई से नागपुर होते हुए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे तो राजनांदगांव के कला जगत से जुड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया है. इस मौके पर उन्होंने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा में फिटनेस , कत्थक नृत्य कला के प्रचार - प्रसार के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरुक करना ही मेरा उद्देश्य है इसलिए मैं साइकल से भारत यात्रा पर निकला हूं.
जानिए कौन है डॉक्टर किरण सेठ
स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ आईआईटी दिल्ली के प्रध्यापक रहे हैं. वे रियाटरमेंट के बाद से भारत की गौरवशाली विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने और देशवासियों में साइकिल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं. वह जम्मू कश्मीर पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे.