Ambikapur News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. अस्पताल के एसएनसीयू में एक ही रात में चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बच्चों की मौत मामले में विपक्षी दल बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर बीजेपी समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से तत्काल अम्बिकापुर पहुंच गए हैं. बता दें कि हंगामे को देखकर काफ़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी 7 बच्चों की मौत इसी अस्पताल में हो चुकी है. ग़ौरतलब है कि पूरा मामला स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह शहर अम्बिकापुर का है.
अपनी अव्यवस्थाओं के लिए वर्षों से चर्चित अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार प्रबंधन और स्टाफ की बड़ी लापरवाही के लिए चर्चा में आ गया है. जानकारी के मुताबिक़ बीती रात क़रीब 2 से 4 बजे तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में बिजली कट हो गई थी और इतने संवेदनशील यूनिट में बिजली की दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. लिहाज़ा बिजली गुल होने की वजह से इस यूनिट में रखे 4 बच्चों की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की है.
बंद यूनिट में अधिकारी
नवजात बच्चों की लापरवाही के कारण मौत के बाद सुबह क़रीब 10 बजे से कलेक्टर कुंदन कुमार, मेडिकल कॉलेज के डीन श्री मुर्ति, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया समेत अस्पताल के तमाम आला अधिकारी समेत यूनिट के ज़िम्मेदार लोग एसएनसीयू के भीतर बंद कमरे में मंत्रणा कर रहे हैं. यहां तक कि कोई भी बड़ा अधिकारी मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से बच रहा है. इधर खबर ये है कि मामले को दबने के लिए तीन परिजनों को सुबह होते ही घर रवाना कर दिया गया है तो एक परिजन ने मीडिया के सामने स्टाफ़ तौर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल प्रबंधन पर अपनी स्वाभाविक नाराज़गी व्यक्त की है. इस बड़ी घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अम्बिकापुर एचसीएच अस्पताल से 4 शिशुओं की मृत्यु की जानकारी उन्हें मिली है. विभागीय प्रमुख अधिकारी को फोन कर तत्काल एक जांच टीम वरिष्ठ लोगों की गठित करके भेजने के लिए निर्देश दिए हैं. सिंहदेव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से भी चर्चा करके उनको घटना की जानकारी दी गई है. उन्होंने हेलीकॉप्टर उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थिति का जायजा लेकर, समीक्षा करके और आवश्यकता पड़ी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रदर्शन के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से तत्काल अम्बिकापुर पहुंच गए हैं.
पहले भी हुई है नवजात बच्चों की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही दो दिन में 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. तब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली से अचानक सरगुजा पहुंचकर अस्पताल का दौरा किया था. एसएनसीयू जाकर स्थिति की जानकारी ली थी. नवजातों में जन्मजात सांस लेने में तकलीफ, अपरिपक्व फेफड़े की बीमारी, वजन कम, मां का दूध पीने में तकलीफ जैसे लक्षण थे. 7 शिशुओं में से एक 28 दिन का था. शेष 2 से 4 दिन के नवजात थे.
इसे भी पढ़ें:
Durg Road Accident: सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, ट्रक और बाइक में हुई थी जोरदार टक्कर