Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लोग दिन में भी अलाव जलाकर तापने पर मजबूर हैं. शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव ज्यादा है. कपकपाती ठंड से बचने के लिए ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. दूसरी ओर तेंदुए की दस्तक ने भी लोगों को दहशत में डाल दिया है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इन दिनों एक तेंदुआ जमकर उत्पात मचा रहा है. तेंदुए ने बीते 11 दिसंबर को जंगल गई एक महिला पर हमला कर जान ले ली थी. अब एक 8 वर्षीय बच्चा तेंदुए के हमले में घायल हो गया है. बच्चे को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया है.
ठंड के बीच तेंदुए ने बढ़ाया लोगों में खौफ
कुआंरपुर वनपरिक्षेत्र में काफी दिनों से एक तेंदुआ विचरण कर रहा है. मध्य प्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का तेंदुए बताया जा रहा है. तेंदुआ छपराटोली में देर शाम 8 साल के मासूम बच्चे को दबोच कर जा रहा था. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया. बताया गया कि बच्चा बाहर परिजनों के साथ खेल रहा था. मां मोबाइल पर बात कर रही थी. इसी दौरान आदमखोर तेंदुए ने बच्चे पर धावा बोल दिया. तेंदुए ने बच्चे की गर्दन दबोचकर जंगल की ओर जाने लगा.
वन विभाग ने बाहर नहीं निकलने को कहा
घर के बाहर ऊंची दीवार होने की वजह से तेंदुआ बच्चे को नहीं ले जा सका. लोगों की आवाज सुनकर बच्चे को छोड़कर तेंदुआ भाग गया. तेंदुए के हमले में बच्चो को गले पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. तेंदुए का आतंक हर दिन बढ़ रहा है. महज कुछ दिनों के अंदर ही तेंदुए ने हमले की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले ग्राम गोधौरा निवासी एक महिला को शिकार बनाया था. दोनों घटनाओं के बाद अब वन विभाग सक्रिय हो गया है. उसने वन क्षेत्र से लगे रहवासियों को सावधानी बरतने और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. तेंदुए के आतंक की खबर मिलते ही सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने मनेंद्रगढ़ डीएफओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने तेंदुए से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में मुनादी कराने को भी कहा है.
Bastar News: ब्याज पर रुपये देने वाले व्यापारी की घर में मिली लाश, पांच दिनों से था लापता