Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भिलाई की छात्रा से पीएम मोदी ने की बात, प्रोजेक्ट को सराहा
छात्रा रश्मित कौर ने सिटी ट्रेश स्कीमर का आविष्कार किया. इसका उपयोग शहरों के जलमार्गों में तैरने वाले ठोस अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर निस्तारण करने के लिए किया जाएगा.
![Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भिलाई की छात्रा से पीएम मोदी ने की बात, प्रोजेक्ट को सराहा Pariksha Pe Charcha 2023 Durg PM Narendra Modi talked to Bhilai student in discussion ann Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भिलाई की छात्रा से पीएम मोदी ने की बात, प्रोजेक्ट को सराहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/f93fcfc593d81ac85cce0731ee67ec531674819652856561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pariksha Pe Charcha: दुर्ग जिले के रेल नगरी चरोदा की एक स्कूली छात्रा रश्मित कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से 27 जनवरी को बातचीत की. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रश्मित को प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात का मौका मिला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मित से बात करते हुए उसका हौसला बढ़ाया.
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हुई शामिल
केंद्रीय विद्यालय बीएमवाई चरोदा भिलाई में कक्षा दसवीं की छात्रा रश्मित कौर द्वारा तैयार विज्ञान परियोजना सिटी ट्रेश स्कीमर का चयन परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ. सिटी ट्रेश स्कीमर का आविष्कार का शहरों के जलमार्गों में तैरने वाले ठोस अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर निस्तारण करने के लिए बनाया गया. यह परियोजना विशेष रूप से तैरते हुए मलबे को उठाने के लिए बनाया गया.
पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट की तारीख की
रश्मित के इस परियोजना का सीधा प्रसारण परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से किया गया. इसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मित के इस परियोजना को काफी सराहा. परियोजना को पूर्ण करवाने में प्रिंसिपल प्रभा मिंज, विद्यालय के विज्ञान विभाग के शिक्षक सुनीता खिरबत और फरहाना खान का विशेष योगदान रहा.
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों में खुशी लहर
छात्रा रश्मित नवीन नगर चरोदा निवासी गुरुदयाल सिंह और सिमरन कौर की बेटी हैं. उसके पिता की चरोदा बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. छात्रा रश्मित कौर लगभग पखवाड़े भर पहले से ही शिक्षिका पिंकी सिंह के साथ दिल्ली में हैं. 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्रीय विद्यालय चरोदा में एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने देखा. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ क्षेत्र के पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेय और बीजेपा मंडल महामंत्री जी रामारेड्डी विशेष रूप से उपस्थित थे. पूरे स्कूल में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ में किसानों ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर रैली, केंद्र सरकार से की ये मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)