Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी जनवरी 2024 में कर सकते हैं छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’, आप भी ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Pariksha Pe Charcha 2024 News: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यकम में 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करा सकते हैं.
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने के लिए सत्र 2023-24 के लिए कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां चरण जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. यह कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अविभावकों के ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रधानमंत्री से संवाद होगा.
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में सभी नामांकित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. स्टूडेंट्स का नामांकन समूह में शिक्षकों द्वारा भी किया जा सकता है. नामांकन की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2024 है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हर साल कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन कर सीधे संवाद स्थापित किया जाता है.
स्टूडेंट्स सहित ये लोग ले सकते हैं हिस्सा
दरअसल यह समय है जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाएं. स्टूडेंट्स को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें और उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने प्रेरित करें. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यकम में 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करा सकते हैं. पिछले साल की ही तरह इस साल भी पीएम शिक्षा और रोजगार से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे स्टूडेंट्स स्ट्रेस फ्री रहने से लेकर, परिवार का प्रेशर कैसे हैंडल करें तक बहुत से शिक्षा से संबंधित विषयों पर बातचीत करेंगे.
जानिए कैसे करें नामांकन
इसके लिए वेबसाइट लिंक https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/ के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं. वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एक्जाम वॉरियर और सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे. नामांकन के साथ-साथ स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते हैं. चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा.