(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICU से कैसे गायब हो गया मरीज? अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
Ambikapur News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीज की गुमशुदगी के बाद हड़कंप मच गया है. अस्पताल परिसर में सीसीटीवी फुटेज की जांच के बावजूद मरीज का सुराग नहीं मिल सका है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीज गायब हो गया है. ऑपरेशन के बाद मरीज का सर्जिकल आईसीयू में इलाज चल रहा था. सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद मरीज की रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी ने सवाल खड़े कर दिये हैं.
परिजनों के साथ पुलिस भी हैरान है. बताया जा रहा है कि ठाकुरपुर निवासी 47 वर्षीय कमलेश गोंड पिता सुखसेन गोंड को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये थे. स्वास्थ्य परिक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई थी.
27 अप्रैल को ऑपरेशन के बाद मरीज को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया. मरीज के भाई ठाकुरपुर सरपंच हिरेन प्रसाद उर्फ हीरा ने बताया, 'पिता और बेटा वार्ड में देखरेख के लिए मौजूद थे. 30 अप्रैल की शाम बेटा सुरक्षा गार्ड को जानकारी देकर बाहर गया. चंद मिनट बाद वापस आने पर मरीज बेड से गायब मिला. बेटे ने सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. सुरक्षा गार्ड के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी अनभिज्ञता जाहिर की. परिजनों ने सहायता केंद्र में मामले की शिकायत की.
आईसीयू से कैसे मरीज हुआ लापता?
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि वार्ड में ड्यूटी पर तैनात ज्यादा सुरक्षा गार्ड लापरवाही बरतते हैं. मरीजों को व्हील चेयर स्ट्रेचर उपलब्ध कराने के प्रति भी संवेदनशील नहीं होते हैं. गेट पर भी ड्यूटी करने के बजाए सुरक्षा गार्ड अस्पताल परिसर में घूमते नजर आते हैं. इस वजह से असमाजिक तत्वों, चोरों को वार्ड में घुसने का मौका मिल जाता है. आए दिन वार्ड से मरीजों के गायब होने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. फोन रिसीव नहीं करने पर अस्पताल अधीक्षक का पक्ष सामने नहीं आ सका है.
CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
सर्जिकल आईसीयू से मरीज के गायब होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अभी तक लापता मरीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि अस्पताल परिसर के अलावा प्रमुख मार्गो और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जा रही है.