Chhattisgarh Durg Water Problem: भारत में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है और अब बरसात आने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. लेकिन, दुर्ग (Durg) के भिलाई (Bhilai) में अब भी लोग पीने के पानी की समस्या के लिए जूझ रहे हैं. भले ही गर्मी (Summer) खत्म होने वाली है लेकिन अभी तक भिलाई के कुछ इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर बीजेपी (BJP) पार्षद ने सैकड़ों की संख्या में जोन कार्यालय का घेराव किया और 44 मटके ले जाकर निगम कार्यालय में फोड़े.
निगम में नहाकर और कपड़े धोकर किया प्रदर्शन
दरअसल, मंगलवार को भिलाई नगर निगम के खुर्सीपार जोन ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने पानी की समस्या को लेकर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. भिलाई के वार्ड नंबर 44 के बीजेपी पार्षद दया सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लक्ष्मी नारायण नगर के रहने वाले लोगों ने निगम के जोन ऑफिस का घेराव किया. इतना ही नहीं लोगों ने निगम के जोन कार्यालय के अंदर घुसकर वहां नहाना भी शुरू कर दिया और कपड़े भी धोने लगे. इसके बाद लोगों ने अधिकारियों को घेर लिया और निगम कार्यालय में ही 40 मटके फोड़कर अपना विरोध जताया.
'समस्या का समाधान नहीं हुआ करेंगे निगम का घेराव'
भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, नगर निगम प्रशासन ने वार्ड में पाइप लाइन तो बिछाई है लेकिन उसमें पानी नहीं है. बोरवेल्स सूख गए हैं, वाटर लेवल डाउन हो गया है. लगातार बोलने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में पहल नहीं की है. बोरवेल्स के पानी से कैमिकल युक्त पानी आ रहा है. निगम से टैंकर मंगवाना पड़ रहा है, पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब पानी खरीदकर मंगाया है, लगातार पूरे गर्मी के सीजन में पानी खरीदना पड़ रहा है. अगर वार्ड में पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में मुख्य निगम का घेराव किया जाएगा. इसके लिए निगम के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
Bastar News: बस्तर के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल, बिना शिक्षक संचालित हो रहे सैकड़ों स्कूल
Jashpur News: हाथियों के आतंक से थर्राया जशपुर, दो लोगों को कुचलकर मारा, तीन महीने में चौथी घटना