Ambikapur News: अम्बिकापुर शहर में नशाखोरी का अड्डा बनीं कंडम बसें, शराब की बोतलें, नशीली पदार्थ देखकर चौंक गए लोग
नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग नशीली पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, मगर मुख्य मार्गों में स्थाई रूप से खड़ी कंडम वाहनों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के प्रमुख मार्गों में स्थाई रूप से कब्जा जमा खड़ी कंडम यात्री बसें नशाखोरी और अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गई है. इन बसों में न सिर्फ शराब का सेवन किया जा रहा है, बल्कि गांजा, ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी बेखौफ किया जा रहा है. शहर के खरसिया मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के समीप खड़ी दो कंडम यात्री बसों में आज बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, अन्य नशीली पदार्थों को देख कर लोग चौंक गए.
इसी तरह प्रतीक्षा बस स्टैंड, भारत माता चौक, रिंग रोड सहित अन्य मार्गों में भी बड़ी संख्या में कंडम यात्री बसों के अलावा अन्य वाहनें खड़ी हैं. कई वाहनें पिछले कई वर्षों से खड़ी है. चारो पहिए सड़ने के साथ ही बसों की खिड़की भी टूट गए हैं. दरवाजा भी खुला होने के कारण आवारा तत्व और नशेड़ी आसानी से इन वाहनों में प्रवेश कर जाते हैं और नशे का यह अड्डा भी बन गया है.
हालांकि नवाबिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग के द्वारा गांजा, नशीली दवाओं सहित अन्य नशीली पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, मगर मुख्य मार्गों में स्थाई रूप से खड़ी कंडम वाहनों की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से नशेड़ियों का पसंदीदा स्थल बन गया है. नागरिकों द्वारा पुलिस-प्रशासन से इस ओर भी ध्यान दिए जाने की मांग की है.
नाली, झाड़ियों में भी खाली बोतलों की ढेर
कंडम यात्री बसों के भीतर नशाखोरी की वजह से शराब की खाली बोतलें बड़ी मात्रा में पड़ी रहती हैं. बस में खाली बोतलों की भरमार होने के बाद नालियों में फेंक दिया जाता है. पुराने बैग में भी भरकर खाली बोतलों को झाड़ियों में फेंका जाता है. आज खरसिया मार्ग में कर्मचारियों के प्रदर्शन के दौरान नागरिकों की नजर बस समीप नाली में शराब के खाली बोतलों पर पड़ी. इसके बाद जब बस के भीतर झांका गया तो लोगों के होश उड़ गए. बस के भीतर नशे के अवशेष पड़े हुए थे.
ऐसे स्थलों की पहचान कर होगी कार्रवाई
इस संबंध में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यदि कंडम वाहनों का उपयोग नशे के अड्डों के लिए किया जा रहा है तो पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और ऐसे स्थलों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: