Sukma News: सुकमा में झमाझम बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, नेशनल हाइवे बना नदी, लोगो को हो रही परेशानी
Bastar News: बस्तर संभाग में पिछले सप्ताह से हो रही बारिश के वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सुकमा जिले के नेशनल हाईवे में पुलिस के जवानों को नाव चला कर बाढ़ प्रभावितों को बचाना पड़ रहा है.
![Sukma News: सुकमा में झमाझम बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, नेशनल हाइवे बना नदी, लोगो को हो रही परेशानी People due to flood Sukma Chhattisgarh News Bastar Chhattisgarh Police ANN Sukma News: सुकमा में झमाझम बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, नेशनल हाइवे बना नदी, लोगो को हो रही परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/c26c2c4b2a76f732600e365aa6ed71cf1657690233_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले सप्ताह भर से हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर से जुड़े तीन राज्यों का संपर्क भी टूट चुका है. खासकर बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. सुकमा जिले के कोंटा इलाके में आलम यह है कि नेशनल हाईवे में पुलिस के जवानों को नाव चला कर बाढ़ प्रभावितों को बचाना पड़ रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर 6 फिट से ज्यादा पानी भर गया है. जिस वजह से जवानो को नेशनल हाइवे में बोट चलाकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाना पड़ रहा है.
लोगों को सता रहा डर
बता दें कि बारिश की वजह से ऐसे प्रभावित गांव के लोगों को डर सताने लगा है जो नदी या नालो के किनारे बसे हैं. मौसम विभाग के 48 घंटों की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मौसम विभाग ने बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले को रेड अलर्ट मे रखा है. बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश यहां के लोगों के लिए आफत की बारिश बनकर सामने आई है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और कई सड़के शहरी क्षेत्रों से कट गए हैं. यहां तक कि इस बारिश की वजह से नेशनल हाईवे भी प्रभावित हो गया है.
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल के लोगों को सौगात, 14 जुलाई से शुरू होगी अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन
राष्ट्रीय राज्यमार्ग भरा पानी से
दरअसल, रविवार देर रात हो रही तेज बारिश की वजह से सुकमा से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में लबालब पानी भर गया और जिससे आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. उस छोर में बसे यात्रियों को इस छोर लाने के लिए पुलिस के जवानो ने वोट का सहारा लिया और बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया. जवान नेशनल हाईवे में करीब 2 से 3 किलोमीटर बोट चलाकर फंसे यात्रियों को बचाते रहें. सुकमा कलेक्टर ने बताया कि कोंटा क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और बाढ़ में कई लोगों के फंसने की भी जानकारी मिली है. प्रशासन के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन प्रभावितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन और SDRF की टीम को तैनात कर दिया गया है. डुबान क्षेत्रों में लगातार नजर रखने की बात कलेक्टर एस.हरीश ने कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)