Bastar News: बस्तर के लोगों को इस साल बजट से हैं उम्मीदें, लंबे समय से कर रहे इन सुविधाओं की मांग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर के लोगों को इस साल पेश होने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी.
![Bastar News: बस्तर के लोगों को इस साल बजट से हैं उम्मीदें, लंबे समय से कर रहे इन सुविधाओं की मांग People Of Bastar Expectations From This year Union Budget 2023-24 Nirmala Sitharaman Chhattisgarh ANN Bastar News: बस्तर के लोगों को इस साल बजट से हैं उम्मीदें, लंबे समय से कर रहे इन सुविधाओं की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/630571625a2dd733784885c99adcfec31675158802986658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhtisgarh News: देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) द्वारा एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाना है. इस आम बजट से छत्तीसगढ़ के बस्तर वासियों को भी काफी उम्मीदें हैं. लंबे समय से बस्तर (Bastar) में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन के साथ- साथ सैकड़ों किमी की पदयात्रा और धरना प्रदर्शन कर चुके बस्तरवासियों को इस बजट में कुछ मिलने की उम्मीद है.
देश में सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक बस्तर में रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाता है, तो निश्चित तौर पर बस्तर का विकास होगा. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हालांकि इस बजट से जरूर उम्मीद है कि बस्तर में नई ट्रेन और जगदलपुर (Jagdalpur) से राजधानी रायपुर (Raipur) तक रावघाट रेल परियोजना को लेकर कोई घोषणा की जा सकती है.
रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा, बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य किशोर पारख, संपत झा, अनिल लुक्कड़, संतोष जैन और अन्य सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बैलाडीला में मौजूद NMDC आयरन ओर खदान से हर साल केंद्र सरकार को खरबों रुपये की आय होती है. लेकिन बस्तर में रेल सुविधा के नाम पर रेल मंत्रालय ने कोई बड़ी सौगात अब तक नहीं दी है. वर्तमान में बस्तर में केवल 5 पैसेंजर ट्रेन संचालित किया जा रहा है. वहीं कोरोना काल से बंद जगदलपुर -दुर्ग एक्सप्रेस आज तक दोबारा शुरू नहीं की गई है.
सदस्यों ने बताया कि, रावघाट रेल परियोजना का काम भी कई सालों से अटका पड़ा है. बस्तर वासियों को उम्मीद थी की जल्द से जल्द रावघाट परियोजना का काम पूरा किया जाएगा. उसके बाद जगदलपुर ट्रेन के माध्यम से सीधे राजधानी रायपुर से जुड़ सकेगा, लेकिन रावघाट परियोजना का काम पूरी तरह से रुक गया है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. सदस्यों का कहना है कि कई बार रेल सुविधाओं की मांग को लेकर बस्तरवासी आंदोलन करने के साथ सैकड़ों किमी की पदयात्रा और रेल रोको आंदोलन भी कर चुके हैं.
बस्तर वासियों को बजट से काफी उम्मीदें
हर साल आम बजट में बस्तरवासी नई ट्रेन को लेकर कोई सौगात मिले इसके लिए तकटकी लगाए बैठे रहते हैं. सदस्यों का कहना है कि इस बार इस बजट से काफी उम्मीदें है कि रावघाट रेल परियोजना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री कोई घोषणा करें. साथ ही बस्तर को दिल्ली या महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए कोई नई ट्रेन की सौगात मिले या बस्तर से हैदराबाद तक नई रेल लाइन को लेकर कोई घोषणा हो. फिलहाल इस साल के आम बजट से सभी बस्तर वासियों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)