Raipur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल के लोगों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पिछले 15 साल से सरगुजा आंचल के लोग जो मांग कर रहे थे वह पूरी होने जा रही है. अब अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक सीधे ट्रेन चलेगी. सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अम्बिकापुर  से नई दिल्ली तक ट्रेन शुरू होने की खबर मिलते ही सरगुजा संभाग के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया. अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर नए ट्रेन के शुभारंभ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


14 जुलाई को होगा ट्रेन का शुभारंभ


बता दें कि रेलवे संघर्ष समिति ने 15 साल पहले अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक ट्रेन चलाए जाने को लेकर आवाज उठाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सरगुजा मांगे रेल विस्तार शीर्षक से लगातार मांग उठ रही थी, जो अब समाप्त होने जा रही है. 14 जुलाई को अम्बिकापुर स्टेशन से अम्बिकापुर टू नई दिल्ली ट्रेन का शुभारंभ होगा. अब सरगुजावासियों के लिए दिल्ली दूर नहीं होगी. इस ट्रेन के चलने से वनांचल क्षेत्र सरगुजा के लोगों का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ाव होगा और अब वे बिना परेशानी के दिल्ली जा सकेंगे.


लोग बोले- अब दिल्ली दूर नहीं


इस पर खुशी जाहिर करते हुए अम्बिकापुर निवासी कैलाश मिश्रा ने बताया सरकार के इस फैसले से हमें बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि  सरगुजा सांसद  इसके लिए दृढ़ निश्चय के साथ लगी हुई थीं. इसी का परिणाम है कि आज हमें सीधे दिल्ली के लिये ट्रेन मिलने जा रही है. वहीं, बलरामपुर निवासी कृष्णमोहन कुमार ने बताया कि, अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक रेल सेवा शुरू होने से निश्चित रूप से सरगुजा अंचल के लोगों को फायदा होगा. वर्तमान में बलरामपुर के लोगों को दिल्ली जाने के लिए 95 किलोमीटर दूर झारखंड के गढ़वा जाना पड़ता है. वहीं दिल्ली से वापस आने में रात हो जाती है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब अम्बिकापुरवालों के लिये दिल्ली दूर नहीं होगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बारिश का कहर, उफनते नाले के ऊपर कटे पेड़ को पुल बनाकर राशन लाने को मजबूर ग्रामीण, देखें तस्वीर


Durg News: 30 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शिवनाथ नदी में डूबे बच्चे का शव, SDRF ने हाईटेक कैमरे की ली मदद