Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है. कोड़ेनार थाना के पथरली उड़वा गांव में विशेष समुदाय के 6 से अधिक लोगों से मारपीट किया गया है. जिसमे एक महिला और एक पुरुष को गंभीर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट करते यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले और पीड़ित पक्ष एक ही कुटुंब के हैं.  एक पक्ष ने अपने कुटुंब के कुछ लोग जो क्रिश्चियन धर्म को अपना लिए है. उन्हें अपने धर्म में घर वापसी कराना चाहते थे.


लेकिन  दूसरे पक्ष के  द्वारा टालमटोल और मनाही के बाद गांव के कुछ लोग और परिवार वालों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाने वाले 6 से अधिक लोगो की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस मामले में अब तक पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. वहीं विशेष धर्म अपनाने वाले लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कोड़ेनार थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्ती करते हुए धारा 107/ 16  के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही है.


धर्मांतरण पर बस्तर में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाएं
दरअसल बस्तर जिले में पिछले कुछ महीनों से धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ है. आदिवासी समुदाय में धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों और मूल धर्म के आदिवासियों के बीच विवाद बढ़ गया है. अब यह विवाद हिंसा का रूप ले लिया है. हाल ही में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में मूल धर्म के आदिवासियों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाने वाले ग्रामीणों को घर वापसी कराया था. वहीं कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरली उड़वा गांव में भी एक ही कुटुंब के कुछ सदस्यों ने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है. शनिवार (22 जुलाई) शाम को उन्हें मूल धर्म में वापसी करने को कहा जा रहा था, लेकिन जिन लोगों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाया उन्होंने  हिन्दू धर्म में आने से मना कर दिया.


मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
जिसके बाद कुटुंब में आपसी विवाद इतना बड़ा कि जिन लोगों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाया है उन लोगों की गांव वालों ने और उन्ही के कुटुंब के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर दी. करीब 6 से 7 लोगों को बुरी तरह से पीटा गया. जिसमें महिलाएं भी शामिल रहे. इस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और जिसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा है. जिन लोगों से मारपीट की गई है उनमें एक महिला और एक पुरुष को काफी चोट आई है. जिन्हें डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है
वहीं इस मामले में पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर का कहना है कि मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम को गांव भेजा गया है. वीडियो के आधार पर जिन लोगों ने मारपीट की है उनकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों से मारपीट की गई है उन लोगों के द्वारा अब तक थाना में शिकायत नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी हुई है. जिन लोगों ने भी मारपीट की है उन लोगों के खिलाफ धारा 107/ 16 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर