Shri Dhanwantri Generic Medical Store Scheme: सीएम बघेल का एलान, दवा की खरीद पर अब मिलेगा ज्यादा फायदा
छत्तीसगढ़ में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत दवाइयों पर मिलने वाली छूट को 62 फीसदी से बढ़ाकर 72 फीसदी कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. सीएम बघेल ने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत दवाइयों पर मिलने वाली छूट को बढ़ा दिया है. सीएम बघेल ने एलान करते हुए कहा कि अब इस योजना के तहत दवा की खरीद पर 10 फीसदी छूट और मिलेगी. यानी दवा की खरीद पर छूट को 62 फीसदी से बढ़ाकर 72 फीसदी कर दिया गया है.
सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. ट्वीट में बताया गया कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत नागरिकों को जल्द ही प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाइयां 72% डिस्काउंट दर पर प्राप्त होंगी. योजना के तहत पहले ही 62% डिस्काउंट में दवाई प्राप्त कर रहे नागरिकों को अब 10% का और फायदा होगा.
केनल लिंकिंग रोड स्थित जन सुविधा केंद्र, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास, रोहिणीपुरम तालाब के पास, शीतला मंदिर बूढ़ा तालाब के पास और अन्य स्थानों पर श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना अंतर्गत जल्द ही दवाई दुकानें खोली जाएंगी। (3/3)
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 28, 2021
188 मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ शासन ने योजना के तहत प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव रखा है जिसके पहले चरण में 84 मेडिकल स्टोर्स में आम जनता को आधे से कम दाम में दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. दूसरे चरण में मेकाहारा अस्पताल के पास केनल लिंकिंग रोड स्थित जन सुविधा केंद्र, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास, रोहिणीपुरम तालाब के पास, शीतला मंदिर बूढ़ा तालाब के पास और अन्य स्थानों पर श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना अंतर्गत जल्द ही दवाई दुकानें खोली जाएंगी.
ये भी पढ़ें: