Petrol and diesel prices: छत्तीसगढ़ में कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें? जानें अभी कितने का मिल रहा है
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर सकती है. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल से वैट कम किया जा सकता है.

कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज कम हो सकती हैं. राज्य की भूपेश बघेल सरकार आज पेट्रोल-डीजल से वैट कम कर सकती है. वैट कम होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें कुछ कम हो जाएंगी. बता दें कि इसको लेकर आज छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ ये बैठक होगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद कई राज्यों की सरकार वैट में कमी कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल बीजेपी लगातार वैट कम करने की मांग कर रही है. बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की कमी को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने कई बार अपने बयान में यह दावा किया है कि पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे.
छत्तीसगढ़ के जिलों पेट्रोल का रेट
राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.88 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 102.92 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 105.83 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 101.92 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 102.98 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 104.83 रुपये प्रति लीट में बिक रहा है.
डीजल का रेट
वहीं, रायपुर में डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 94.81 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 97.70 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 93.82 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 94.88 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 96.71 रुपये प्रति लीटर रेट है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Vidhan Sabha Sthapna Divas: 19 साल तक किराए के भवन में संचालित हुई विधानसभा, जानें- खास बात
Mulayam Singh Yadav Birthday: मुलायम सिंह का जन्मदिन तो बहाना है, भाई और बेटे को फिर से मिलाना है!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

