दिवाली से एक दिन पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर तोहफा दिया था. मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की कटौती की थी. केंद्र सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार से वैट कम करने की मांग हो रही है. वैट कम करने को लेकर तो विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल चुकी है. पेट्रोल-डीजल से वैट कम किए जाने को लेकर आज छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक भी होने जा रही है. आइये जानते हैं कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा और सबसे सस्ता डीजल कहां मिल रहा है...


बीजापुर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अन्य जिलों के मुकाबले सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. बीजापुर में पेट्रोल का रेट अभी 106.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, जिले में डीजल का रेट 98.32 रुपये प्रति लीटर है.


कोरबा में सबसे सस्ता है पेट्रोल और डीजल
राज्य के कोरबा जिले में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. कोरबा में पेट्रोल की कीमत अभी 101.56 रुपये प्रति लीटर है. यानि बीजापुर के मुकाबले यहां लगभग 5 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. वहीं, यहां डीजल का रेट 93.46 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के रेट में भी यहां लगभग 5 रुपये का अतर है.


इसके अलावा रायपुर में पेट्रोल 101.88 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 102.92 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 105.83 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 101.92 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 102.98 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 104.83 रुपये प्रति लीट में बिक रहा है. जबकि रायपुर में डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर, राजनांदगांव में 94.81 रुपये प्रति लीटर, सुकमा में 97.70 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 93.82 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 94.88 रुपये प्रति लीटर और बस्तर में 96.71 रुपये प्रति लीटर रेट है.



ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: बूथ सम्‍मेलन से भाजपा 2022 का लक्ष्‍य साधने की तैयारी में, जेपी नड्डा देंगे 27,637 बूथ अध्‍यक्षों को गुरुमंत्र


UP News: योगेन्द्र यादव ने कहा, किसानों ने अपना पक्ष साफ कर दिया, अब सरकार के बयान के बाद निर्णय फाइनल बैठक में