Chhattisgarh News: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी का एलान किया गया था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब तक 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है. इसकी जानकारी भारत सरकार ने दी. इसी बीच पेट्रोल और डीज़ल पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. 


उन्होंने अपने बयान में कहा, 'केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में कीमत कम होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव के बारे में चर्चा की है. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.' छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य मध्य प्रदेश में राजस्थान से भी अब पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव कम हो गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की तुलना में मध्य प्रदेश में डीजल के दाम कम हैं, लेकिन पेट्रोल अब भी महंगा है. वहीं, बिजुरी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के एक अन्य जिले अनूपपुर में भी सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के मुकाबले डीजल 1.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. हालांकि, छत्तीसगढ़ की तुलना में अनूपपुर जिले में पेट्रोल अभी भी 4.5 रुपये प्रति लीटर महंगा है. 



बीजेपी शासित प्रदेशों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम 


बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी शामिल हैं. हालांकि, कांग्रेस शासित राज्यों में अभी इसपर फैसला नहीं लिया गया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के दाम कम करने पर विचार नहीं किया है. 


देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत 


दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 109.98 रुपये प्रति लीटर और 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपये और 89.79 रुपये और चेन्नई में 101.40 रुपये और 91.43 रुपये है. वहीं, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.01 रुपये है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक्ससाइज ड्यूटी में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी.


ये भी पढ़ें :-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सली गिरफ्तार


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने हाथ पर सहे सोटे से किए गए कई प्रहार, जानें वजह