मोदी सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर देश की जनता को बड़ी राहत दी थी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल से 5 रुपये तो डीजल से 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद कई राज्यों ने ईंधन से वैट की दरों में कटौती की. इससे ईंधन के दाम में काफी कमी आ गई है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल से वैट में कटौती कर आम जनता को राहत दी गई जबकि छत्तीसगढ़ में अभी तक ईंधन से वैट कम करने पर फैसला नहीं लिया गया है.
हालांकि, इसके बावजूद मध्य प्रदेश के मुकाबले छत्तीसगढ़ में सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर अतिरिक्त कर में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का एलान किया था. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में एमपी के मुकाबले पेट्रोल का रेट कम है.
एमपी में छत्तीसगढ़ से महंगा पेट्रोल
एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.04 रुपये प्रति लीटर का बिक रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 101.88 रुपये प्रति लीटर है. यानी छत्तीसगढ़ में एमपी के मुकाबले लगभग 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल बिक रहा है.
छत्तीसगढ़ में डीजल महंगा
हालांकि, छत्तीसगढ़ में एमपी के मुकाबले डीजल महंगा बिक रही है. भोपाल में डीजल का रेट 90.69 रुपये प्रति लीटर है वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीजल लगभग तीन रुपये महंगा 93.78 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: