Chhattisgarh Election: अंबिकापुर में कांग्रेस का फोटो विवाद, खाद्य आयोग अध्यक्ष की बैनर से फोटो गायब, जानें क्या है मामला
Chhattisgarh Assembly Election 2023: वर्तमान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से तीन बार से विधायक हैं और यहां से खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर दिया है.
![Chhattisgarh Election: अंबिकापुर में कांग्रेस का फोटो विवाद, खाद्य आयोग अध्यक्ष की बैनर से फोटो गायब, जानें क्या है मामला Photo controversy of Congress in Ambikapur Chairman of Food Commission disappeared from the banner ann Chhattisgarh Election: अंबिकापुर में कांग्रेस का फोटो विवाद, खाद्य आयोग अध्यक्ष की बैनर से फोटो गायब, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/af260065783a750ae1639ec65604e2d41692703126240774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) नजदीक आ गया है. चुनाव की नजदीकियों के बीच चुनाव लड़ने के कई दावेदार सामने आने लगे हैं. प्रदेश में भाजपा ने 21 सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन अभी तक कांग्रेस ने प्रदेश में किसी विधानसभा में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इसलिए कांग्रेस के भीतर टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है. इस घमासान के बीच सूबे की हाई प्रोफाइल अंबिकापुर विधानसभा में एक दावेदार ने अपने ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
गुरप्रीत सिंह बाबरा के फोटो के साथ छेड़छाड़
वर्तमान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) अंबिकापुर से तीन बार से विधायक हैं. और यहां से खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा (Gurpreet Singh Babra) ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर दिया है. और आवेदन के साथ ही किसी ने उनके बैनर में लगे उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर दिया है. गौरतलब है कि आज युवा भेंट मुलाकात के लिए सूबे के सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर पहुंचे हैं. ऐसे में उनके स्वागत में शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. और इसी पोस्टर में डिप्टी सीएम के साथ खाद्य आयोग के अध्यक्ष की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर दी गई है. जिसको लेकर खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप लगाया है.
मैं कांग्रेस का करीबी हूं- गुरप्रीत सिंह बाबरा
खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कहा कि अभी तक मैंने दावेदारी की थी आवेदन भी नहीं किया था. तो मेरे चेहरे पर एक सफेद रंग का कागज चिपका दिया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जीतने भी बैनर बने हैं उसमें. मेरे फोटो के नीचे टीएस सिंहदेव जी का फोटो है वो भी प्रत्याशी है. मेरे बगल में शफी अहमद भी प्रत्याशी है. लेकिन मेरे ही प्रत्याशी होने से जिला का कांग्रेस कमेटी को क्या दिक्कत है. ये मुझे समझ नहीं आ रहा. बाबरा ने आगे कहा कि ये जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाया हुआ बैनर है. इसमें नीचे 'जिला कांग्रेस कमेटी' लिखा भी हुआ है. मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और कांग्रेस के करीब हूं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे का करीबी हूं. अंत में उन्होंने कहा कि, ये बैनर जो बनवाया होगा वहीं लोग उनके फोटो पर सफेद चिपकाए होंगे. दूसरा कोई क्यों चिपकाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)