Ambikapur News: अम्बिकापुर (Ambikapur) में कांग्रेस (Congress) उमीदवारों के दावेदारी आवेदन जमा करने के अंतिम दिन पोस्टर विवाद शुरु हो गया है. दरअसल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह बाबरा (Gurpreet Singh Babra) के फोटो को ब्लर कर दिया गया. शहर में सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) के बैनर के साथ गुरप्रीत सिंह बाबरा की फोटो लगी थी. फोटो को ब्लर करने का आरोप गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कांग्रेस कमेटी पर लगाया है.
गुरप्रीत सिंह बाबरा ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप
गुरप्रीत सिंह बाबरा ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "जिला कांग्रेस कमेटी ने उनकी फोटो को सफेद कागज से ब्लर किया है. गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कहा अभी मैनें केवल दावेदारी की थी आवेदन भी नहीं किया था, तो जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मेरे चेहरे पर सफेद रंग का एक कागज चिपका दिया गया. ये पोस्टर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा ही बनाया गया है."
मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का करीबी हूं
खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने कहा इस पोस्टर को जिसने बनवाया है, उन्हीं लोगों ने चिपकाया होगा. बाबरा ने कहा कि मुझे पता नहीं मेरे ही उमीदवार होने से जिला कांग्रेस कमेटी को क्या दिक्कत है. खाद्य मंत्री के करीबी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और कांग्रेस के ही करीब हूं. मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का करीबी हूं.
बता दें दावेदारी फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन गुरप्रीत सिंह बाबरा ने अंबिकापुर विधानसभा सीट से दावेदारी का आवेदन दिया है. गुरप्रीत सिंह बाबरा मंत्री अमरजीत भगत के करीबी हैं. फिलहाल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हैं अम्बिकापुर से विधायक हैं.