Bilashpur News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सड़कों की तारीफ की है. उनकी इस तारीफ से प्रदेश बीजेपी (BJP) के नेताओं में खुशी का माहौल है. पीएम के इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं. सभी इसे छत्तीसगढ़ में सड़कों की उच्च क्वालिटी और विस्तार से जोड़ते हुए देख रहे हैं. मूल बात यह कि इससे सभी उत्साहित हैं. 


पीएम ने क्या लिखा जानिए
दरअसल, छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरूण साव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें बिलासपुर के ग्रामीणों ने पीएम सड़क योजना की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था कि गांव वाले कहते हैं कि अब सड़क मेरे खेत तक जाती है. योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा है. प्रदेश अध्यक्ष के इसी ट्वीट पर पीएम ने रिट्वीट करते हुए अपनी बातें कही थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करके कमेंट किया और लिखा कि बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है. पीएम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां उत्साहित करने वाली हैं. ग्रामीणों ने कहा अब खेत तक सड़क पहुंच रही है.



बिलासपुर के चार से अधिक गांवों को लाभ
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेंडरवा से कछार तक सात किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण से कछार, पेंडरवा, लछनपुर आसपास के करीब चार से अधिक गांव इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. कच्ची पगडंडियों से होकर गुजरने वाले इस रास्ते से अब विकास का रास्ता बहाल हो गया है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क खराब होने के कारण उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था. लेकिन, अब सड़क निर्माण के बाद गांव से शहर की दूरियां अब सिमट गई हैं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्वीट को रिट्वीट करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसे उनकी संवेदनशीलता बताई है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि सड़कें सही रहने पर शिक्षक व विद्यार्थी समय से विद्यालय आने लगते हैं. सरकारी अधिकारी गांव आने में संकोच नहीं करते हैं. लोगों को व्यवसाय स्थापित करने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है. एंबुलेंस समय पर पहुंचती है, जिससे कीमती जान बचती है. पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा कि सिर्फ बिलासपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को पीएम ने पूरा किया है.


यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में लाल जहर के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण हुए लामबंद, इस निजी कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा