Chhattisgarh Elections: पीएम मोदी की सभा के लिए BJP नेताओं को मिला टारगेट, कल छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री
PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब केवल कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
PM Modi in Chhattisgarh: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसी साल 2023 विधानसभा चुनाव (2023 Assembly Elections) साल के आखिरी महीने में होना है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी संखानाथ की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ सताधारी पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ में बड़ी-बड़ी सभाएं कर रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कवायद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाजपा (BJP) ने एक लाख से ज्यादा भीड़ होने का दावा किया है.
सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा
छत्तीसगढ़ के इस चुनावी साल में बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आ रही है. अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को दौरा प्रस्तावित है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए बीजेपी को प्रदेश भर से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
अक्षत और फूल के साथ दिया जा रहा आमंत्रण
इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा द्वारा भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए तैयारियां की जा रही है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि दुर्ग जिले से लगभग 10,000 से ज्यादा वरिष्ठ कार्यकर्ता बसों मे और सैकड़ों गाड़ियों में भरकर रायपुर पहुंचेंगे. इसके अलावा भी बीजेपी द्वारा विभिन्न स्तर पर बैठकर भी शुरू हो चुकी है तो वहीं कई लोगों को अक्षत और फूल देकर पीएम मोदी की सभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
पीएम मोदी सभा से पहले पहुंचे अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर आने को लेकर पूरे प्रदेश भर में भाजपा नेता उनकी सभा की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के अलग अलग इलाको से आम जनता को पीएम मोदी की सभा मे आने का आमंत्रण भाजपा के नेता दे रहे है. पीएम की सभा से पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर पहुँचकर बीजेपी नेताओं की बैठके ले रहे है. वही उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी रायपुर पहुँच चुके है. वे एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्रों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल की सभा में जुटे भीड़ की छत्तीसगढ़ में हो रही है चर्चा
आपको बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. इस सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ की चर्चाएं अब छत्तीसगढ़ में होने लगी है. अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सभा में पहुँचे लोगो की भीड़ की चर्चाएं छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में भी होने लगी है. अरविंद केजरीवाल की सभा और भीड़ से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जरूर बूस्टर डोज मिला होगा.