Chhattisgarh: पीएम मोदी के आने से पहले रायपुर में झमाझम बारिश बनी मुसीबत, आज करोड़ों रुपये की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा है. आज पीएम छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे, लेकिन रायपुर में लगातार बारिश बड़ी मुसीबत बन गई है.
PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (7July) छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. चुनावी(Chhattisgarh election) साल में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने वाले है. इसके लिए राजधानी रायपुर में बड़ा आयोजन किया गया है. लेकिन पीएम मोदी(PM Modi) के दौरे पहले भारी बारिश मुसीबत बन गई है. राजधानी रायपुर में आज सुबह से झमाझम बारिश(Heavy rain) हो रही है. मौसम विभाग ने भी 15 से अधिक जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
आज सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी आम सभा होने वाली है.इसके साथ वहीं पास में एनसीसी ग्राउंड में एक शासकीय कार्यक्रम भी होने वाला है. इसमें पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 10:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. वहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड आएंगे.इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव भी शामिल होंगे. शासकीय कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 11:30 बजे के आस पास आम सभा में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 4 केंद्रीय मंत्री भी साथ रहेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव,हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ आने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ से पहले गुरुवार रात को एक ट्वीट कर छत्तीसगढ़ को दी जानी वाली सौगातों की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं. छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है. मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे.
इन विकास कार्यों की सौगात देंगे पीएम मोदी
ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है. यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है. इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्माण किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में रायपुर में 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी.
आज रायपुर से अंतागढ़ के नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत
इसके अलावा रायपुर से नक्सल प्रभावित अंतागढ़ तक नई पैसेंजर ट्रेन का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सेवा का परिचालन का अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से आज शुभारंभ किया जा रहा है.ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) दोनों छोर से अंतागढ़ और रायपुर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी, 2 पावर कर सहित कुल 08 कोच के साथ अंतागढ़ और रायपुर के बीच चलेगी.
आम सभा में बारिश होगी बड़ी मुसीबत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए तैयारी लगभग पूरी कर लो गई है. बीजेपी ने दावा किया है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेशभर से डेढ़ लाख लोग आम सभा में पहुंचेंगे. लेकिन इस बीच राजधानी रायपुर में आज सुबह से हो रही लगातार बारिश बड़ी मुसीबत बन गई है. 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए जाने के बावजूद आयोजन स्थल में भी जगह जगह पानी भरे हुए है. इसे साफ करने का सिलसियल गुरुवार से जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.