पीएम मोदी ने अम्बिकापुर में विधायक रेणुका सिंह से की चर्चा, दिल्ली भी बुलाया
PM Modi Ambikapur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो विधायक रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, तो प्रधानमंत्री ने रेणुका सिंह से उनका हाल-चाल पूछा.
![पीएम मोदी ने अम्बिकापुर में विधायक रेणुका सिंह से की चर्चा, दिल्ली भी बुलाया PM Modi discussed with MLA and former minister Renuka Singh in MCB and called her to Delhi ann पीएम मोदी ने अम्बिकापुर में विधायक रेणुका सिंह से की चर्चा, दिल्ली भी बुलाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/67c05c118b9ef404774319425a514b411714055493714340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCB News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अम्बिकापुर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली के दौरान छत्तीसगढ़ व सरगुजा संभाग और भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक रेणुका सिंह को दिल्ली बुलाया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में सरगुजा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महराज के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे.
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो विधायक रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, तो प्रधानमंत्री ने रेणुका सिंह से उनका हाल-चाल पूछा. विजय संकल्प शंखनाद आमसभा के दौरान विधायक रेणुका सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत चर्चा का विषय रही.
गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से विधायक रेणुका सिंह सरगुजा लोकसभा से सांसद रह चुकी है. मोदी सरकार में प्रदेश से इकलौती केंद्रीय मंत्री रही हैं.
अम्बिकापुर में विजय संकल्प शंखनाद रैली को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संबोधित कर रहे थे. तब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ दूरी पर बैठी विधायक रेणुका सिंह को नरेंद्र मोदी ने बुलाया और लगभग 7 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश के विकास कार्यों और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका सिंह को दिल्ली आने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बस्तर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घर छोड़ बाहर निकले लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)