Heeraben Modi Health News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी की मां हीराबेन को सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं. पीएम की मां के स्वास्थ्य को लेकर देशभर के राजनेता चिंता जता रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चिंता जताई है. पीएम मोदी की मां की तबीयत को लेकर ट्वीट किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


सीएम बघेल ने ट्वीट किया ''प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.''वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी की मां हीराबेन के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.''



समर्थकों को जब मां हीराबेन की तबीयत की जानकारी मिली तो अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं गुजरात के दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचे. उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं. पीएम मोदी की मां को देखने अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का इलाज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में चल रहा है.  नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने इसी साल 18 जून 2022 को अपना जन्मदिन मनाया था.


इस साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी मां हीरा बा ने वोट डाला था. वहीं जब गुजरात में नगर निकाय के चुनाव हुए थे, तो वह खुद ही वोट डालने गई थीं. वोट डालने वाली उनकी तस्वीरें लंबे समय तक इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रही. पीएम मोदी की मां हीरा बा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी काफी जागरुक दिखी थीं और उन्हें वैक्सीन लगवाने में कोई गुरेज नहीं किया था. कहा जा सकता है कि पीएम मोदी की मां को वैक्सीन लगने की वजह से कोरोना रोधी टीके की स्वीकार्यता और बढ़ी थी.


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बस्तर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में हुआ मॉकड्रिल, स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड वार्ड का लिया जायजा