PM Modi speech in Chhattisgarh: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रायपुर के साइंस मैदान में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए 2018 विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा किए गए 36 घोषणा पत्र का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी और जो अनुसूचित क्षेत्र है वहां ग्राम सभा को शराबबंदी के अधिकार दिए जाने का वादा किया था, वह पूरा तो नहीं किया. अब 5 साल होने को हैं और सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला जरूर कर दिया है.

 

'इसलिए लागू नहीं हुआ ढाई साल के मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि शराब घोटाले की पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी हुई है. यानी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से धोखा किया, छत्तीसगढ़ से धोखा किया. मोदी ने आगे कहा कि आरोप ये है यह जो कमीशन के पैसे उगाए जाते थे. यह कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं. इसलिए भली-भांति की चर्चाएं यहां हो रही है. अब कहने वाले कहते हैं कि शराब घोटाला के पैसे की मारामारी में यहां ढाई - ढाई साल मुख्यमंत्री पद वाला फार्मूला यहां लागू नहीं हो पाया.

 

कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम की तरह है - पीएम मोदी

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वासियों आपको याद रखनी होगी कि कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. अब आप समझ पाएंगे कि आखिरकार तीन-चार सालों में जो चुनाव देश में हुए उसमें कांग्रेस अपने छत्तीसगढ़ के नेताओं को क्यों जिम्मेदारी देता था. और घोटाले - घपले का आरोप केवल शराब तक ही सीमित नहीं है यहां ऐसा कोई विभाग नहीं ऐसा कोई काम नहीं है जो संदेह के घेरे से बाहर है कोल माफिया, सैंड माफिया, लैंड माफिया ना जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल फूल रहे हैं.

 

छत्तीसगढ़ करप्शन और सुशासन का मॉडल बन गई है-  पीएम मोदी

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के अभियान जल जीवन मिशन तक को इन्होंने नहीं छोड़ा. यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पता नहीं कौन कितने लोग हैं जिन पर घोटालों के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है. इसलिए ही आज छत्तीसगढ़ से चारों तरफ हर कोने से हर जुबा से एक ही आवाज उठ रही है. एक ही आवाज सुनाई दे रही है, एक ही आवाज गूंज रही है, बदलबो - बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो.