PM Modi Security Breach: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने PM मोदी पर लगाया सियासत करने का आरोप, एक के बाद एक दागे कई सवाल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भूपेश सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी सुरक्षा के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए था.
PM Narendra Modi Security Breach: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर सुरक्षा के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया है. सीएम बघेल ने कहा कि, 'बंठिडा वापस आकर PM बयान देते हैं कि मैं सुरक्षित लौट आया इसलिए धन्यवाद. क्या आपकी गाड़ी पर पथराव हुआ, क्या आपको काले झंडे दिखाए गए? ऐसी क्या घटना घट गई कि आपको ये बयान देने की जरूरत पड़ी, इसका मतलब है कि आप विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं.'
कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'पंजाब की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ये षड्यंत्र रचा गया, चुनी हुई सरकार को बदनाम करके कैसे अपदस्थ किया जा सके इसके लिए सारी योजनाएं बनाई गईं. कुर्सियां खाली थीं तो वहां जा क्यों रहे थे?'
इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए
भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए था, इतना नीचे आकर बयान नहीं देना चाहिए था कि जान बच गई. राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह से बयान दिया, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.'
बंठिडा वापस आकर PM बयान देते हैं कि मैं सुरक्षित लौट आया इसलिए धन्यवाद। क्या आपकी गाड़ी पर पथराव हुआ, क्या आपको काले झंडे दिखाए गए? ऐसी क्या घटना घट गई कि आपको ये बयान देने की जरूरत पड़ी, इसका मतलब है कि आप विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ CM pic.twitter.com/ZEOV3yi73S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को किया अवरुद्ध
बता दें कि, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में थे और उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था. वो सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ''गंभीर चूक'' करार दिया है.
ये भी पढ़ें:
Omicron in Chhattisgarh: कोरोना के तीसरी लहर के बीच जानिए ऑक्सीजन को लेकर कितना तैयार है बस्तर