PM Modi Security Breach: सीएम बघेल के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने पूछा- केवल गांधी परिवार को...?
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ चुकी है. सीएम बघेल के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
![PM Modi Security Breach: सीएम बघेल के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने पूछा- केवल गांधी परिवार को...? PM Modi Security Breach Raman singh attack on CM Bhupesh Baghel's statement ANN PM Modi Security Breach: सीएम बघेल के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने पूछा- केवल गांधी परिवार को...?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/638c77a30dff03592ac477659879bc6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की चर्चा पिछले 24 घंटे से इस देश की सबसे बड़ी खबर बनी हुई है. देश के केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के लोग और बीजेपी नेता कल से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कल बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस घटना को दुःखद बताते हुए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी. आज कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चन्नी के समर्थन में खुलकर आ गए हैं और अब पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति चमकाने के लिए ऐसा किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉनफ्रेंस किया. सीएम बघेल ने जिस अंदाज में पीएम मोदी के ऊपर आरोप लगाये उसके बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता सीएम भूपेश बघेल पर हमलावर हो गए हैं. पहले ये जानिए कि सीएम बघेल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर क्या कहा.
सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा जब मौसम ख़राब था तो पीएम मोदी का प्लान बनाने वालों ने प्लान क्यों बनाया.
- ऐसा कर प्लान बनाने वालों ने पीएम की जान को जोखिम में डाला.
- सीएम बघेल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की जहां सभा होने वाली थी वहां भीड़ नहीं थी, वहां केवल 700 लोग इकट्ठा थे.
- इसलिए प्रधानमंत्री मोदी वहां नहीं जाना चाह रहे थे. ये मुख्य वजह है, सुरक्षा की बात इसलिए हो रही है.
- सीएम बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कह रहे हैं कि मैं ज़िंदा लौट आया.
- सीएम बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए इसकी चर्चा चल रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में 2013 में नक्सल हमले में कांग्रेस की पूरी पीढ़ी समाप्त हो गई. तब सुरक्षा कहां थी.
- आज चुनाव सिर पर है और पीएम मोदी को लोगों की सहानुभूति चाहिए. इसलिए सहानुभूति पाने के लिए इतना नीचे उतर जाएंगे. ऐसा नहीं होना चाहिए.
- सीएम बघेल ने ये तो माना कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस घटना को ड्रामा भी बताया.
रमन सिंह से लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम बघेल को घेरा
पीएम मोदी की सुरक्षा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी आगबबूला हो है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को सीएम भूपेश बघेल ड्रामा बता रहे हैं-आप क्रोनोलॉजी समझिए कांग्रेस के खूनी इरादे क्या थे? रमन सिंह ने कांग्रेस से सवाल करते हुए यह भी लिखा कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा है? कांग्रेस का घिनौना खेल बेनकाब हो गया है. इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने भी सीएम बघेल की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया. ब्रजमोहन ने कहा अगर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के झीरम में हुए नक्सल हमले के पीछे सुरक्षा की बात कह रहे हैं तो वो तीन साल से सीएम हैं. बघेल तो कहते रहते हैं कि झीरम के गुनाहगार उनके जेब हैं. अगर ये सच है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा पर एक मुख्यमंत्री का ये कहना कि ये सब राजनीति के लिए किया गया ये घटिया बयान है. जो एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.
पंजाब की घटना छत्तीसगढ़ में बवाल
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक देश के लिए बड़ा मुद्दा है, इस बात से शायद ही कोई इनकार करे. जब से ये घटना हुई है. हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब ये मुद्दा छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ गया है. सीएम की प्रतिक्रिया के बाद जहां बीजेपी के बड़े नेता पलटवार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में युद्ध छेड़ दिया है. कुल मिलाकर दोनों ही दलों को एक मुद्दा मिल गया है, जिस पर सियासी युद्ध छिड़ गया है.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh News: कोरोना के बढ़ते मामलों का असर, अब छत्तीसगढ़ की जेलों को लेकर आई है ये बड़ी खबर
UP Election 2022: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? भूपेश बघेल ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)