Ambikapur Railway Station Renovation: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है. पीएम मोदी की तरफ से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य का वर्चुअल प्लेटफॉर्म में देश के 554 रेलवे स्टेशनों के साथ शिलान्यास किया गया. इस योजना के तहत अंबिकापुर स्टेशन में 8.77 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए जायेंगे. पुनर्विकास के बाद सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा.


कार्यक्रम का संचालन लेखाधिकारी शुभम और जयप्रकाश सिंह ने किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल सिंह मेजर, रेलवे के वरिष्ठ मंडल अधिकारी दीपक ठाकुर, स्टेशन मास्टर राकेश रंजन, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, फुलेश्वरी सिंह, अम्बिकेश केशरी, विश्वविजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.


पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह ने क्या कहा? 


कार्यक्रम को संबोधित कर पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह ने कहा कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी अन्य प्रांतों के महानगरों तक भी बढ़ाया जाना चाहिए. मौजूदा समय में सप्ताह में सिर्फ एक बार दिल्ली के लिए ट्रेन चल रही है, इसे सप्ताह में कम से कम दो बार किया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त गरीब यात्रियों के लिए कम से कम चार स्लीपर कोच भी लगाया जाना चाहिए, ताकि एसी का खर्च वहन नहीं कर पाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सके.


रेलवे के वरिष्ठ मंडल अधिकारी दीपक ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकास मार्ग, प्लेटफार्म सेंटर उन्नयन, फुट ओव्हर ब्रिज बनाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए कुल 12 सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसकी क्षमता बेहतर होने के साथ ही सुरक्षा के लिए यह काफी उपयोगी होगा. रेलवे स्टेशन में वीआईपी गेस्ट हाउस, प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, पार्किंग स्थल का भी निर्माण होगा. वर्तमान समय में प्लेटफार्म का युद्ध स्तर पर विस्तार किया जा रहा है. दिव्यांग यात्रियों के सुविधा के लिए भी निर्माण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली गए मारे