Chhattisgarh Elections: '16 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी, कहा-'5 साल में राज्य को दिए हजारों करोड़'
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इस बीच शनिवार को पीएम मोदी ने बिलासपुर का दौरा किया. बीते 16 दिन में छत्तीसगढ़ का उनका दूसरा दौरा है.
Chhattisgarh News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendr Modi) शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने दावा किया कि बीते पांच साल में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को केंद्र से हजारों करोड़ रुपये मिले हैं. यह बात खुद डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक सभी में कही. उन्होंने सच बोला तो कांग्रेस (Congress) के नीचे से लेकर ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से हम कितनी भी कोशिश करें लेकिन कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में लगी रहती है.
बिलासपुर कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ''दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है. पिछले पांच वर्षों को छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ रुपया मिला है. सड़क हो, बिजली हो या दूसरे विकास के काम हों, हमने छत्तीसगढ़ के लिए आपके लिए, पैसे की कोई कमी नहीं रखी. ये बात मैं कह रहा हूं ऐसा नहीं है. यहां के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक सभा में कही थी. उनको फांसी पर लटकाने के खेल खेलने लगे. सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छिपाया नहीं जा सकता.''
कांग्रेस सरकार में देरी से चल रहे प्रोजेक्ट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''अगर कांग्रेस के नेता, कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री सभा में यह कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है तो हरेक को खुशी होनी चाहिए लेकिन पूरी कांग्रेस में तूफान मच गया. भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. हम ये नहीं कहते कि हम उपकार करते हैं. छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हमने मंजूर किए. पैसे भेजे. कांग्रेस सरकार की वजह से वे या तो रुके हुए हैं या फिर बहुत देरी से चल रहे हैं. हर प्रोजेक्ट में रोक-टोक करने वाली कांग्रेस सरकार दोबारा आई तो छत्तीसगढ़ का भला होगा क्या, यहां के युवकों, माता-बहनों का भला होगा क्या?''
छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए दिया 6000 करोड़- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रेलवे के लिए दिए गए बजट का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला, ''जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी तब छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए औसतन 300 करोड़ रुपया मिलता था लेकिन इस साल बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए हैं. यह है मोदी मॉडल.''
ये भी पढे़ं- Raipur Case: रायपुर में छह साल की मासूम के साथ रेप, पड़ोसी ने की दरिंदगी, BJP ने किया प्रदर्शन