PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को 72 साल के हो गए हैं. इस मौके पर तमाम बड़े नेताओं की तरफ से पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.


सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं." इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. रमन सिंह ने ट्वीट किया, "दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, आत्मनिर्भर भारत के स्वप्नदृष्टा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की अनंतानंत शुभकामनाएं. सशक्त भारत बनाने आपकी संकल्पबद्धता,समर्पण को प्रणाम. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगला कामना करता हूं.



ये भी पढ़ें- Raipur News: नामीबिया से भारत चीते लाए जाने पर सामने आया सीएम भूपेश बघेल का बयान, जानें क्या कहा?


पीएम नरेंद्र मोदी के फैसलों से दुनिया में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा: रमन सिंह


इसके बाद रमन सिंह ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजनरी लीडर हैं, उनके कड़े और बड़े निर्णयों के कारण दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. वह मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत हैं, गरीबों के कल्याण, महिलाओं के उत्थान और युवाओं को सशक्त बनाने वह संकल्पबद्ध हैं. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है. सेवा करें अच्छी बात है. मगर देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के दाम कम कर दें, देश के लोगों की अपने आप सेवा हो जाएगी.



ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का आरोप- BJP का काम तोड़-मरोड़ कर सरकार बनाना