Chhattisgarh PM Modi Sabha News: अगर आप 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे हैं. उससे पहले आप यह खबर पढ़ ले, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. पीएम मोदी की सभा को देखते हुए 7 जुलाई को रायपुर की ओर आने वाली भारी वाहन का सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की सभा में पहुंचने के लिए आपको किस रूट का इस्तेमाल करना है इसके लिए आपको यह खबर पढ़ना जरूरी है.


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने रूट को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर आप छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों से आ रहे हैं तो रायपुर के किस जगह पर आप अपना वाहन पार्क कर सकते हैं और कहां से आप सीधे आमसभा पहुंच सकते हैं.


बिलासपुर से आने वाले लोग यहां कर सकते है अपना वाहन पार्क
 इसके लिए रायपुर यातायात पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है. इस रोड मैप के सहारे प्रधानमंत्री मोदी के आमसभा तक पहुंचने के लिए आम नागरिक, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, विशिष्ट व्यक्ति एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखा गया है. अगर आप बिलासपुर संभाग से होकर आ रहे हैं तो आपको  राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकते है.


दुर्ग और बस्तर से आने वाले लोगों इस रूट का करें इस्तेमाल
वही दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके पैदल सभा स्थल तक पहुंचना होगा. बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करके पैदल आमसभा तक पहुंचना होगा.


इन इलाकों से आने वाले लोग इस रूट का करें इस्तेमाल
इसके अलावा महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा  होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने के बाद आप पैदल चलकर आमसभा तक पहुंच पाएंगे.


ये भी पढ़ें: Bastar: सरकारी स्कूल में छात्रों से अवैध वसूली पर बवाल, प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़ी NSUI