Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, भूपेश बघेल के पास पहुंचे और उनका हालचाल लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. शपथ ग्रहण के मंच पर छत्तीसगढ़ के सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद थे.


पीएम मोदी शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से हाथ मिलाया और फिर वह आगे बढ़े. और सीधे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंचे जो कि कतार में सबसे आखिरी में खड़े थे. पीएम मोदी ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया और पूछा- 'क्या बघेल जी''. पीएम मोदी ने उनका हालचाल पूछा और फिर भूपेश बघेल ने भी उनके सवाल के जवाब दिए. 



पीएम मोदी और बघेल की चर्चा में रही थी यह तस्वीर
बता दें कि सार्वजनिक मंच पर दोनों पहले भी आत्मीयता से मिलते देखे गए हैं. जुलाई में पीएम मोदी ने जब विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रम के लिए रायपुर का दौरा किया था, तो उस कार्यक्रम में तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था. इस दौरान एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी जिसमें दोनों साथ बैठे सहज तरीके से बात करते और खिलखिलाकर हंसते हुए देखे गए थे.


वहीं, चुनावी सभा में पीएम मोदी और भूपेश बघेल दोनों एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी भी करते देखे गए. छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने महादेव सट्टा एप को लेकर भूपेश बघेल को घेरा था. लेकिन बुधवार को जब सार्वजनिक मंच पर मिले तो उन्होंने बतौर पीएम मोदी ने आत्मीयता से उनका कुशलक्षेम पूछा.


ये भी पढ़ेंChhattisgarh: साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला, 18 लाख PM आवास, किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस