Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने abp न्यूज़ के शो में गाया था फाग गीत, पीएम मोदी ने की तारीफ
Raipur News: एबीपी न्यूज़ के शो 'जनता जिंदाबाद' में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फाग गीत गाए थे. उन्होंने पांच से अधिक फाग गीत गाकर सुनाए थे. दिल्ली में पीएम मोदी से शुक्रवार को सीएम ने मुलाकात की.
CM Bhupesh Baghel Meets PM Modi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. इस बार सीएम बघेल की पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. दरअसल शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी कई मांगें पीएम मोदी के सामने रखी. इस बीच सीएम बघेल के फाग गायन की चर्चा होने लगी. प्रधानमंत्री ने भूपेश बघेल के फाग गीत की तारीफ की.
एबीपी न्यूज़ के शो में सीएम ने गाए थे नॉनस्टॉप फाग गीत
बता दें कि एबीपी न्यूज के स्पेशल शो 'जनता जिंदाबाद' के होली एडिशन में संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शो किया था. इसमें मुख्यमंत्री ने नॉनस्टॉप 5 से अधिक यानी आधे घंटे तक लगातार एक के बाद एक फाग गीत गाए थे. कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आयोजित किया गया था. 8 मार्च की दोपहर होली पर एबीपी न्यूज़ के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फाग गीत सुनाये थे. इस दौरान एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री के फाग गीत पर ढोलक बजाकर उनका साथ दिया था.
इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल का फाग गाते हुए वीडियो वायरल हुआ. छत्तीसगढ़ सीएमओ के आधिकारिक पेज पर भी ये वीडियो शेयर किया गया था. शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो पीएम ने भी उनके फाग गीत की चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके फाग गायन का वीडियो मैंने देखा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान खुशी जाहिर की.
पीएम से की जनगणना कराने की मांग
इस मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी प्रधानमंत्री के सामने रखा. उन्होंने कहा कि उत्पादक राज्य होने की वजह से छत्तीसगढ़ को वाणिज्यिक कर राजस्व में कमी का सामना करना पड़ रहा है. जून 2022 से अब तक जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास लंबित है, जिसे जल्दी प्रदान किया जाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी जल्दी भुगतान का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया. वहीं 2011 के बाद देश में जनगणना नहीं हुई है, इसकी चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से जनगणना कराने की मांग की.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बिलासपुर में नशेरियों ने युवक की पीठ पर ब्लेड से किया हमला, लगाने पड़े 126 टांके