Dhokra Art: पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को भेंट की छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, जानें- कैसे बनती हैं ये मूर्तियां?
Chhattisgarh: पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला भेंट की. जानें कैसे बनाई जाती हैं ये मूर्तियां?
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ से रामायण थीम वाली ढोकरा कला भेंट की. जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला को उपहार स्वरूप भेंट किया है. बता दें कि ढोकरा कला अलौह धातु की ढलाई कला है, जिसमें मोम की ढलाई तकनीक का उपयोग होता है. ऐसी धातु की ढलाई का उपयोग भारत में 4,000 से अधिक वर्षों से होता आ रहा है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की. यह विशेष कला-कृति 'नंदी-द मेडिटेटिव बुल' की एक आकृति है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है.
दरअसल छत्तीसगढ़ जनजातीय प्रधान राज्य है. राज्य की इतिहास भी भारत की सबसे पुरानी सभ्यता मोहनजोदड़ो से जुड़ी हुई है. क्योंकि मोहनजोदड़ो की खुदाई में जो प्रतिमा मिले थे, वो सभी ढोकरा आर्ट से बनाई गई थी और छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले को देश में सबसे पुरानी ढोकरा आर्ट के लिए प्रसिद्धि हासिल है.
कोंडागांव में घर बनाई जाती है ढोकरा मूर्ति
कोंडागांव के भेलवापारा में हर घर में आपको मूर्ति बनाते हुए लोग दिख जाएंगे. ढोकरा शिल्पकला में अधिकांश तौर पर आदिवासी संस्कृति की मूर्तियां बनाई जाती हैं. देवी-देवताओं की मूर्ति, पशु-पक्षियों की मूर्ति, नाव, मछली और कछुए की प्रतिमा बनाई जाती है. बता दें कि ढोकरा शिल्प की मूर्तियां जितनी खूबसूरत होती हैं उससे कहीं ज्यादा समय इससे बनाने में लगते हैं. शिल्पकार बताते हैं कि ढोकरा आर्ट में तैयार की जाने वाली मूर्तियों को कम से कम 10 से 14 प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
कैसे बनाई जाती है मूर्ति?
ढोकरा आर्ट की ऐतिहासिक महत्व के अलावा इसकी बनावट काफी रोचक है. सबसे पहले मिट्टी का एक ढांचा तैयार किया जाता है. इसमें काली मिट्टी को भूसे के साथ मिलाकर बेस बनाया जाता है और पूरी तरह से सूखने के लिए धूप में रखा जाता है. सूखने के बाद दरार भरने में लिए लाल मिट्टी का लेप लगाया जाता है. इसके बाद मोम का लेप लगाया जाता है. मोम के सूखने के बाद आगे उसे पतले धागे से बारीक डिजाइन बनाई जाती है. जब ये सूख जाता है तो फिर इसे मिट्टी से ढंक देते हैं.
सूखने के बाद पीतल और टीन जैसी धातुओं को गर्म करके पिघलाया जाता जाता है. इसके साथ जो मिट्टी मोम से बनाया गया ढांचा है उसे भी भट्टी में गर्म करते हैं. इससे मिट्टी के ढांचे के बीच जो मोम लगाई गई होती वो पिघल जाती है और मोम की जगह खाली होते जाती है. इसके बाद गर्म धातु को ढांचे के अंदर डाला जाता है. इसके बाद जो मोम की जगह है, उसे पूरी तरह से धातु को भर दिया जाता है. इसके बाद करीब 6 घंटे तक ठंडा किया जाता है. फिर हथौड़ा से मिट्टी निकलाते हैं. आखिर में ये मूर्ति पूरी तरह से तैयार हो जाती है. इसकी चमक बढ़ाने के लिए ब्रश से सफाई की जाती है और पॉलिश भी किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: