PM Narendra Modi In Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रायपुर (Raipur) पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को हज़ारों करोड़ रुपये की सौगात दी है. पीएम ने यहां लोगों को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा "ऐसे जिले जहां जाना मुश्किल है, उन्हें दुर्गम बताकर कांग्रेस हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाती है, लेकिन बीजेपी ने ऐसे जिलों को प्राथमिकता में रखा है. ऐसे जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया है.
पीएम मोदी ने कि कहा कि कांग्रेस ने ठाना है छत्तीसगढ़ को लूटना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है, लेकिन बीजेपी असली गारंटी देती है कि जिसने गलत किया वह भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. इतना ही नहीं पीएम ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा "जो डर जाए वह मोदी नहीं है. ये लोग मेरी कब्र खोदने की बात करते हैं." पीएम से संबोधन करते हुए कहा कि उर्जा से भरपूर छत्तीसगढ़ की धरती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
'विकास की नई यात्रा शुरू होगी'
साथ ही पीएम ने छत्तीसगढ़ को हज़ारों करोड़ रुपये की सौगात देते हुए कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे. यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी.
साथ ही पीएम मोदी ने कहा "आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाने और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है." साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं.
नेशनल हाईवे की परियोजनाएं स्वीकृत
पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने यहां करीब साढ़े 3 हजार किमी लंबी नेशनल हाईवे की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. इसमें सबसे लगभग 3 हजार किमी की परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं. साथ ही पीएम ने रायपुर में 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास का किया है. यही नहीं पीएम ने यहां अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कई केंद्रीय मंत्रियों और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में पीएम मोदी ने ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है.यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है. इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्माण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आए हैं. प्रभु राम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों में मिलते हैं. नीति आयोग आदि की बैठकों में भी उनसे मुलाकात होती है. उन्होंने कहा कि हम मांगे भी करते हैं, लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता.
सीएम ने कहा कि मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूं. हम उनसे जितना मांगते हैं, वो उससे ज्यादा ही देते हैं. हम तो मांगते ही रहेंगे, लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूं. बस इतना कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे.