PM Narendra Modi Target CM Bhupesh Baghel: छत्तीसढ़ में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और महादेव ऐप (Mahadev App) को लेकर ईडी (Enforcement Directorate) के दावे के बाद के बाद प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ गया है. ईडी के दावे के बाद से ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जुबानी वार-पलटवार जारी है.  वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिना नाम लिए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा. दो दिन पहले रायपुर में रुपयों का ढेर मिला है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग (Durg) में सभा को संबोधित करते हुए कहा  "लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है. जुए का खेल खेलने वालों का है. जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के नौजवानों, गरीबों को लूटकर जमा किया हुआ है. लूट के इन्हीं पैसों से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं. मीडिया में आ रहा है कि इन पैसों के तार छत्तीसगढ़ के उन (सीएम बघेल) तक जा रहे हैं. सभा को संबोधित  करते हुए उन्होंने कहा मालूम है न किन तक जा रहे हैं. उन्हें (सीएम बघेल) को बताना चाहिए दुबई में बैठे घोटाले को आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं. सीएम बौखला गए हैं, मैदान में उतर आए हैं."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के नेता दबी जुबान में मैसेज पहुंचा रहे हैं कि हम भी देख लेंगे. हम भी तुम्हारें यहां पैसे रखवाकर पुलिस भेज देंगे. पीएम ने कहा कि ये धमकियां किसको दे रहे हो. ये किसको डरा रहे हो. मुझको ये कांग्रेसी दिन रात गालियां देते हैं, लेकिन जनता है सब कुछ जानती है. बता दें महादेव ऐप मामले में ईडी ने सीएम बघेल को एक बड़ा दावा किया. ईडी ने कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक की ओर से सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये के भुगतान  किया है. वहीं ईडी के इस दावे के बाद बीजेपी नेता  लगातार सीएम बघेल पर हमलावर हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह भी बघेल पर निशाना साध चुके हैं. 


Mahadev Betting App Case: ईडी के दावे के बाद रमन सिंह का CM बघेल पर हमला, बोले- 'अब समझ आया वो डरता क्यों है'