दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज का गृह जिले दुर्ग में आए दिन अवैध कारोबार किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामले में भिलाई 3 थाना क्षेत्र के उरला गांव में पुलिस ने दिनदहाड़े जुआ खेलते हुए 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि कई जुआरी भागने में कायम रहे.


दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उरला गांव में सड़क पर काफी दिनों से 100 से  ज्यादा जुआरी खुलेआम दिनदहाड़े जुआ खेल रहे हैं.सूचना के आधार पर तीन थानों के प्रभारी सहित 36 पुलिस जवानों की टीम ने मौके पर रेड डाली. इस दौरान कई जुआरी भागने में सफल भी रहे लेकिन पुलिस ने 28 जुआरियों को धर दबोचा. पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने लगभग 60 हजार रुपये बरामद किए हैं. सभी जुआरियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.


कई दिनों से मिल रही थी शिकायत, पुलिस टीम बनाकर की रेड


छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की उरला गांव में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर तीन थानों के प्रभारी सहित 36 जवानों की टीम बनाकर जुआ के अड्डे पर रेड की गई. जिसमें 28 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है. सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.




भिलाई 3 थाना क्षेत्र में ही काग्रेसी पार्षद की जुआ के फड़ के पास हुई थी हत्या


गौरतलब है कि 15 नवंबर की रात भिलाई 3 थाना क्षेत्र में ही हथखोज में तालाब के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसी दरम्यान जुआ के फड़ से कुछ ही दूरी पर कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की कुछ अज्ञात हत्यापों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी कातिल का पता   नही लगा पाई है.पुलिस इस वारदात में कई लोगो से पूछताछ भी कर चुकी है. कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है लेकिन कातिल अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है


वीवीआईपी जिला हैं दुर्ग, फिर भी नही थम रहा है अपराध 


गौरतलब है कि दुर्ग जिला वीवीआईपी माना जाता है. बावजूद इसके यहां अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है. दुर्ग जिला से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पीएचई मंत्री गुरुरुद्र कुमार समेत राज्य सभा सांसद सरोज पांडे, सांसद विजय बघेल, स्वर्गीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा आते है. उसके बाद भी अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें


RPSC RAS Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RAS प्री परीक्षा 2021 का रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक


Delhi Air Pollution: लगातार 7वें दिन दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज, AQI बढ़कर 355 पर पहुंचा