Drug Smuggler Arrested In Bastar: छत्तीसगढ़ का बस्तर पिछले कुछ सालों से गांजा तस्करी का जंक्शन बन चुका है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा से होते हुए बस्तर के रास्ते बड़ी मात्रा में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गांजा की तस्करी की जाती है. हालांकि समय-समय पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही से अब तक 5 महीने में ही 45 लाख रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया है, साथ ही 35 आरोपियों को भी धर दबोचा है.


इसके अलावा आरोपियों के पास से लग्जरी वाहन भी जब्त किए गए हैं. दरअसल उड़ीसा राज्य के कई गांवों में मादक पदार्थ गांजा की खेती की जाती है और देश के बड़े बड़े राज्यों से चोरी छिपे तस्कर बस्तर के रास्ते होते हुए बड़ी मात्रा में तस्करी करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए इस तस्करी को रोकने के लिए बस्तर पुलिस मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्यवाही करती है. इसी कार्रवाई के तहत पिछले 5 महीने में 45 लाख रुपए का गांजा बस्तर पुलिस ने जब्त किया है.



गांजा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान
बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गांजा तस्करों की धरपकड़ को लेकर बस्तर पुलिस ने अभियान चला रखा है और इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है. बीते 5 महीने के अंदर ही गांजा तस्करी के 28 मामले दर्ज किए गए हैं और 1 जनवरी से लेकर 24 मई तक कुल 5 महीनों में बस्तर पुलिस के कोतवाली, बोधघाट थाना, नगरनार थाना, भानपुरी  थाना और बस्तर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कार्यवाही करते हुए 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के 28 मामले में पुलिस ने अब तक 3 क्विंटल 25 किलो गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है, वहीं पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए अलग-अलग राज्यों के अब तक कुल 35 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें अधिकतर आरोपी यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश व ओड़िसा के हैं जो लग्जरी वाहनों में बस्तर के रास्ते होते हुए ओडिशा के कुछ गांव में गांजा खरीदते हैं और बाद में बस्तर के रास्ते से ही उसकी तस्करी करते हैं. 


गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि हर साल बस्तर पुलिस करोड़ों रुपए का गांजा जब्त करती है और इसके बाद इसे नारकोटिक्स एक्ट के तहत नष्ट किया जाता है, फिलहाल गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है, वहीं इसके लिए सभी थानों में mobile check post (MCP) भी लगाई गई है, जहां जवान मुस्तैद होकर वाहनों की चेकिंग करते हैं. एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के लिए तस्करों के द्वारा हमेशा से ही लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल किया जाता रहा है जिससे पुलिस को शक ना हो. पुलिस ने ऐसे 30 से भी अधिक लग्जरी वाहन जब्त किए हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है. एसपी ने बताया कि गांजा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी...


साढ़े सात लाख रुपए का गांजा हुआ जब्त
बुधवार को भी नगरनार पुलिस ने एक बोलेरो वाहन में सवार 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 75 किलो गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये है, पांचों आरोपी उड़ीसा के मलकानगिरी के रहने वाले हैं. तस्कर प्लास्टिक की बोरी में गांजा लेकर उसे रायपुर लेकर जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर नगरनार पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: गोधन न्याय योजना पर सियासत तेज, BJP ने लगाया घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने किया पलटवार