छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही डबल मर्डर केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. 


डबल मर्डर का मामला दरिमा थाना इलाके के कुमहरता गांव का है. आरोपियों ने रविवार को पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी. डबल मर्डर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी के साथ दरिमा पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ, डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया था. दावे के मुताबिक, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सभी ने अपना अपराध कबूल लिया.


क्या बोली पुलिस?
एडिशनल एसपी सरगुजा ने बताया कि हत्या की वजह जमीन विवाद था. उन्होंने बताया कि चार आरोपियों में से तीन मृतकों के पड़ोसी हैं जबकि एक मृतकों का रिश्तेदार है. एएसपी ने ये भी बताया कि रात पिता और पुत्र खेत की ओर जा रहे थे.  तभी अंधरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी थी.



ये भी पढ़ें:


जमीन विवाद के चलते पंच का बेरहमी से कत्ल, टंकी पर चढ़कर बोले आरोपी- चार लोगों को और मारेंगे


Delhi Pollution: प्रदूषण में थोड़ी सी कमी होते ही दिल्ली सरकार ने दी बड़ा राहत, लिए गए कई बड़े फैसले