Chhattisgarh Crime News: 17 नवंबर 2021 को अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के लहपटरा शासकीय अस्पताल के पास एक युवक का शव मिला था. युवक के शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेज दिया है. दरअसल, बीते 17 नवंबर को लखनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के लहपटरा शासकीय अस्पताल के पास खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है. सूचना पर लखनपुर पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. इसके बाद युवक की पहचान लहपटरा के अजय कुमार राजवाडे के रूप में की गई. मृतक की पहचान होने के बाद शव की परिस्थिति को देखकर पुलिस ने अज्ञात शख्स पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि गांव का एक युवक शव मिलने के बाद से गांव से लापता था और प्रेम संबंध के कारण वो मृतक से रंजिश रखता था. लिहाजा पुलिस के शक की सुई गांव के ही सत्यनारायण राजवाडे नामक युवक पर आकर रूक गई.  


सूरजपुर में घूमते मिला युवक


अपनी जांच पड़ताल में पुलिस का संदेह पक्का हो गया था और वो गांव से नदारद युवक सत्यनारायण का लोकेशन लेने लगी. आज 24 नवंबर को पुलिस को ये जानकारी मिली कि युवक पड़ोसी जिले सूरजपुर मे घूम रहा है. ऐसे में सरगुजा जिले की लखनपुर पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में युवक ने अजय की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस के सामने उसने हत्या की जो वजह बताई है, उससे ये साफ हो गया कि प्रेम संबंध के कारण से आरोपी मृतक से आपसी रंजिश रखता था.  


प्रेम प्रसंग बनी वजह


मृतक अजय कुमार राजवाडे की हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग को माना जा रहा है. मामले का खुलासा करने वाले सरगुजा जिले के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने एबीपी न्यूज से मोबाइल पर चर्चा के दौरान बताया कि मृतक अजय कुमार राजवाडे का जिस लड़की से प्रेम संबंध था, उससे आरोपी सत्यनारायण राजवाडे भी बातचीत किया करता था. लेकिन मृतक अजय को ये पसंद नहीं था. जिस कारण अजय हमेशा अपनी प्रेमिका को आरोपी के खिलाफ पुलिस मे छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने की बात कहता था और ये बात जब आरोपी को पता चली तो उसने बतौर रंजिश उसकी लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें :-


Chhattisgarh Municipal Elections 2021: दुर्ग में दांव पर CM और गृहमंत्री की साख, किला ढहाने की कोशिश में BJP


अधिकारियों के अजब-गजब कारनामे, अतिक्रमण के लिए भगवान शिव को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला